Gautam Gambhir : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को कुल पांच मुकाबले खेलने हैं. इस पांच मुकाबले की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला गवा दिया. टीम इंडिया रेड बॉल क्रिकेट में भले ही कमजोर नजर आ रही है, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया काई बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है.
इन सभी के बीच टीम इंडिया को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है. ये दौरा टीम के लिए बेहद खास होने वाला है. दरअसल इस दौरे पर टीम को तीन एकदिवसीय और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं. इस दौरे को लेकर कई बड़ी जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कि इस दौरे पर एक ऐसा खिलाड़ी शामिल होने वाला है जो रणजी खेलने लायक भी नहीं है.
ये खिलाड़ी होगा टीम में शामिल
टीम इंडिया को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरे पर टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने की बात चल रही है जो रणजी क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है. लेकिन इस खिलाड़ी को टीम में बस इस लिए शामिल किया जा रहा है क्योंकि ये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का लाडला खिलाड़ी है. दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्पिन ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर की.
ये भी पढ़ें: बंगाल प्रो लीग से टीम इंडिया को मिला दूसरा हार्दिक पांड्या, टूटे हाथ से गेंद-बल्ले दोनों से मचाया कोहराम
हर दौरे पर मिल रहा सुंदर को मौका
अगर वाशिंगटन सुंदर की बात करे तो वॉशिंगटन सुंदर को लगभग हर मुकाबले में मौका मिल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी सुंदर को मौका दिया गया है. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के समय भी वो टीम स्क्वॉड का हिस्सा थे. सुंदर को प्लेइंग 11 में जगह मिले या न मिले लेकिन उनको टीम स्क्वॉड में जरूर शामिल किया जा रहा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी उन्हें टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया था.
गंभीर पर लगते हैं आरोप
गौरतलब हो कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर लगातार इस चीज को लेकर आरोप लगते रहते हैं. गंभीर पर अक्सर पक्षपात का आरोप लगता रहता है. उनको लेकर ये कहा जाता है कि गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को अक्सर मौका देते हैं. और बाकी टीमों के खिलाड़ियों को उतना मौका नहीं मिल पाता है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: जडेजा-सुंदर की छुट्टी करने आया करण लाल नाम का ऑलराउंडर, लगाता गगनचुंबी छक्के, हर ओवर निकालता विकेट