Virat Kohli : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ और धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली ने आज संन्यास का ऐलान कर दिया. विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. वहीँ विराट के फैंस इस खबर के बाद काफी मायूस नज़र आ रहे हैं. विराट के फैंस बात को लेकर चिंतित हैं की विराट अब टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.
लेकिन ऐसा नहीं है. संन्यास के बाद भी विराट कोहली टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नज़र आने वाले हैं. आइये आपको इस लेख में बताते हैं कि आखिर कब और कहा विराट कोहली टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए दिखने वाले हैं.
कहाँ खेलेंगे Virat Kohli?
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली अपने संन्यास के बाद लगातार चर्चा में हैं. विराट को लेकर कई तरह की ख़बरें पहले ही आ गयी थी की विराट संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं की विराट अब टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं दिखने वाले हैं तो आप शायद गलत हो.
दरअसल टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी आपको जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नज़र आने वाले हैं. इसके लिए आपको इंतज़ार करना होगा अगस्त तक का. अगस्त के महीने में विराट आपको टीम इंडिया की जर्सी में रन बनाते हुए नज़र आ सकते हैं. आपको बताते हैं की आखिर किस्से होने वाला है ये मुक़ाबला.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 दोबारा शुरू होने से पहले RCB को झटका, 4 दिग्गज खिलाड़ी हुए टूर्नामेंट से पूरी तरह हुए बाहर
किससे भिड़ेंगे किंग Virat Kohli?
अगर विराट कोहली की बात करे तो विराट जल्द ही टीम इंडिया की जेर्सी में खेलते हुए नज़र आने वाले हैं. दरअसल अगस्त के महीने में टीम इंडिया को बाह्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम को 3 एकदिवसीये औऱ टी20 मुक़ाबले खेलने हैं. 17, 23 और 29 अगस्त को टीम इंडिया को बांग्लादेश से एकदिवसीये मुक़ाबले खेलने हैं. बता दें विराट ने अब तक महज़ टेस्ट और टी20 से संन्यास लिया है.
विराट ने एकदिवसीये क्रिकेट से अब तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में बांग्लादेश दौरे पर अगर विराट को टीम स्क्वाड में चुना जाता है तो वो इस मुक़ाबले में खेलते हुए नज़र आने वाले हैं. जिसकी सम्भावना बहुत ज़्यादा है.
कैसे हैं एकदिवसीय क्रिकेट में Virat Kohli के आंकड़ें
अगर विराट के एकदिवसीये क्रिकेट को देखीं तो विराट ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 302 मुक़ाबले खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 290 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 57.88 की औसत से 14181 रन ठोके हैं. विराट ने 93.34 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. विराट के नाम इस फॉर्मेट में 51 शतकीय पारी भी है. साथ ही उनके नाम 74 अर्धशतकीय पारी भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन (कप्तान), राहुल (उपकप्तान), जायसवाल, पंत….