टीम इंडिया (Team India) और उसके चाहने वालों के लिए मई का महीना बहुत ही मनहूस साबित हो रहा है। पहले रोहित शर्मा और बाद में विराट कोहली ने अपने संन्यास का ऐलान कर सभी चाहने वालों को पूरी तरह से मायूस कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के ये दोनों ही खिलाड़ी बड़ी भूमिका निभा सकते थे। लेकिन इसके पहले ही इन्होंने संन्यास का ऐलान कर सभी को मायूस कर दिया है।
टीम इंडिया (Team India) के सभी चाहने वाले इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास की खबरों के दुख से बाहर आए ही थे कि, अब एक और खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया के सभी चाहने वाले एक बार फिर से बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Team India के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला!

जब से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है तभी से सोशल मीडिया पर यह एक और खिलाड़ी के संन्यास की खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी जल्द से जल्द टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, बढ़ती हुई उम्र की वजह से रवींद्र जडेजा ऐसा फैसला करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
View this post on Instagram
टी20 से भी कर चुके हैं संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्डकप के जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था और इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी संन्यास का फैसला किया था।
इसी वजह से अब अटकलें हैं कि, टेस्ट क्रिकेट को भी रवींद्र जडेजा जल्द से जल्द अलविदा कहते हुए दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जडेजा इंग्लैंड दौरे के पहले भी अपने संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ये रिपोर्ट मशहूर मीडिया चैनल आजतक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सभी के साथ साझा की है।
बेहद ही शानदार रहा है करियर
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 137 प्रथम श्रेणी मैचों की 245 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 554 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं लिस्ट ए की बात करें तो इन्होंने 275 मैचों में 292 विकेट झटके हैं और टी20 में इन्होंने 344 मैचों में 233 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में देखा जाए तो इन्होंने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर में 1079 विकेट अपने नाम किए हैं। बतौर बल्लेबाज इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने प्रथम श्रेणी में 7523, लिस्ट ए में 3855 और टी20 में 3963 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – मौके की ताक में अगरकर, एक ख़राब प्रदर्शन और तुरंत रोहित-कोहली की तरह इस खिलाड़ी को करेंगे टीम इंडिया से बाहर