Manchester Test: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में है जहाँ दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जाने है जिसके 3 मैच खेले जा चुके है. रोमांचक मुकाबले में हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बन ली है. इंग्लैंड और इंडिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाना है.
इस टेस्ट के पहले टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जिसमें कई देशो के खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. तो चलिए जानते हैं कि मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
न्यूज़ीलैंड में जन्में बेन स्टोक्स संभालेंगे कमान
दरअसल इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ मेनचेस्टर टेस्ट में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इंग्लैंड की टीम की कमान न्यूज़ीलैंड में जन्में बेन स्टोक्स के पास रहेगी. स्टोक्स का जन्म भले ही न्यूज़ीलैंड में हुआ था लेकिन वो इंग्लैंड के लिए एज ग्रुप क्रिकेट खेल रहे है और पिछले कुछ समय से वो इंग्लैंड की टीम की कमान संभाल रहे है. बेन स्टोक्स ने जब से कप्तानी संभाली है तब से इंग्लैंड की टीम के लिए नतीजे हक़ में आने लगे है.
जोफ्रा आर्चर ने वापसी में आते ही दिखाया जलवा
इंग्लैंड की टीम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में एकलौती टीम में से है जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी खेलते है जिनका जन्म इंग्लैंड में नहीं होता है. वेस्टइंडीज में जन्में जोफ्रा आर्चर को जब वेस्टइंडीज की टीम में जगह नहीं मिली थी अब इंग्लैंड ने अपनी टीम में शामिल किया था बल्कि उनके लिए किसी दूसरे देश को इंग्लैंड की टीम में खेलने वाले नियम में भी बदलाव किया था.
उसके बाद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. जोफ्रा आर्चर ने लॉर्ड्स टेस्ट में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को मैच जिताने में अहम भूमिका निभायी थी. आर्चर की वापसी का इंतज़ार इंग्लैंड की टीम को बेसब्री से था. उनके आने से टीम की गेंदबाजी लाइनअप में पैनापन दिख रहा है.
Manchester Test में जगह बनाने में सफ़ल हुए कार्स
वहीँ साउथ अफ्रीका की टीम में मौका न मिलने की वजह से ब्राइडन कार्स ने भी जब से इंग्लैंड के लिए खेलना शुरू किया है तब से ही अच्छा प्रदर्शन किया है. लॉर्ड्स में हुआ पिछले मैच इसका प्रत्यक्ष उदहारण है. कार्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम की कमर तोड़कर रख दी थी. कार्स सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की है जिसके कहते इंग्लैंड की टीम सीरीज में अभी आगे है.
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।