Posted inIndia vs England

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 14 सदस्यीय दल का ऐलान, CSK के दिग्गज ऑलराउंडर को सौंपी कप्तानी

14-member squad announced for the first match of the England Test series, captaincy handed over to CSK's veteran all-rounder

England Test series: टीम इंडिया (Team Inia) का इंग्लैंड दौरा शुरू होने वाला है. इंग्लैंड और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाने है. ये टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त के बीच खेली जानी है. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

आईपीएल में चेन्नई की टीम से खेलने वाले खिलाड़ी को टीम की कमान दी गयी है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) में किन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है और किन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है.

इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड ने की टीम घोषित

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 14 सदस्यीय दल का ऐलान, CSK के दिग्गज ऑलराउंडर को सौंपी कप्तानी 1इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल को दी गयी है. गिल को रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें कप्तानी दी गयी है. इंग्लैंड ने भी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. इंग्लैंड की टीम की कमान बेन स्टोक्स के पास है.

Also Read: इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले दो खूंखार तेज गेंदबाज हुए चोटिल, पहले टेस्ट में नहीं ले सकेंगे हिस्सा

बेन स्टोक्स पिछले कुछ समय से टीम की कमान संभाले हुए है और वो अपनी टीम को भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज जिताना चाहेंगे. इंग्लैंड की टीम पिछली 8 सालों से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. उनका लक्ष्य अब इस सीरीज को जीतने पर होगा।

ओवरटन की हुई लम्बे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी

इंग्लैंड की टीम में लम्बे समय के बाद तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेमी ओवरटन की वापसी हो रही है. ओवरटन ने आखिरी बार साल 2022 में इंग्लैंड के लिए कोई टेस्ट मैच खेला था. अब 3 सालों के बाद उन्हें टीम में जगह दी गयी है क्योंकि इंग्लैंड के कई मुख्य खिलाड़ी चोट से जूझ रहे है इसलिए उनको वापसी का मौका दिया गया है.

England Test series में वोक्स के ऊपर निर्भर है गेंदबाजी अटैक

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की भी वापसी हो रही है. वोक्स भी चोट के बाद वापसी कर रहे है. वोक्स का इंग्लैंड में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. वोक्स का इंग्लैंड में रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड से भी अच्छा है. वो अपने दम पर मैच पलटने का दम रखते है. वोक्स को इंग्लैंड के इस युवा तेज गेंदबाजी लाइनअप को लीड करना है. क्योंकि ये गेंदबाजी आक्रमण काफी इन एक्सपीरियंस है.

इंडिया के खिलाफ पहले मैच में इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स

Also Read: श्रीलंका से होने वाले 2 टेस्ट मैचों के लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय दल का किया ऐलान, 26 वर्षीय बल्लेबाज बना कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!