Posted inIndia vs England

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए हुआ 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, 24.57 की औसत वाले खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

14-member team announced for Manchester Test, player with average of 24.57 made captain

Manchester Test: 14 जुलाई का दिन इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में एक बार फिर सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई है। लॉर्ड्स टेस्ट 2025 में भारत के खिलाफ रोमांचक जीत ने इस दिन को और भी खास बना दिया। लेकिन इस तारीख के साथ अगर किसी खिलाड़ी का नाम सबसे मजबूती से जुड़ा है, तो वो हैं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स।

24.57 की औसत, लेकिन कप्तानी में बेन स्टोक्स पर 

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए हुआ 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, 24.57 की औसत वाले खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान 1

याद दिला दे 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में इसी तारीख को मैन ऑफ द मैच बनकर इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले स्टोक्स, छह साल बाद 2025 में, उसी तारीख पर लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ मैच जिताऊ प्रदर्शन कर दोबारा हीरो बन गए। यह कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि उनके जुनून, लीडरशिप और आत्मविश्वास की मिसाल है।

Also Read: धोनी और उनके भाई के रिश्ते का काला सच आया सामने, आखिर किस वजह से टूटा खून का रिश्ता?

दरअसल, हाल ही में मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम का कप्तान वही खिलाड़ी है जिसकी टेस्ट बैटिंग औसत मात्र 24.57 है — बेन स्टोक्स। हालांकि औसत के लिहाज से देखा जाए तो यह आंकड़ा शायद प्रभावशाली न लगे, लेकिन स्टोक्स की कप्तानी उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है। वह केवल रन बनाने या विकेट लेने वाले खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि वह मैच की दिशा बदलने वाले खिलाड़ी हैं।

मैनचेस्टर टेस्ट में भी कप्तानी कप्तानी 

अब जब मैनचेस्टर टेस्ट की 14 सदस्यीय टीम घोषित की गई है, और स्टोक्स को एक बार फिर कप्तान बनाया गया है, तो टीम और फैंस को उनसे एक और करिश्मे की उम्मीद है। उनकी बल्लेबाजी भले ही स्थिर आंकड़ों वाली न हो, लेकिन उनका असर आंकड़ों से कहीं बड़ा है। वह उस प्रकार के खिलाड़ी हैं जो टीम को जीत तक पहुंचा सकते हैं।

लॉर्ड्स पर फिर चला स्टोक्स का जादू

याद दिला दे भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में स्टोक्स ने 77 रनों की अहम पारी खेली और उसके बाद 11 ओवर का लगातार स्पेल डालकर 5 विकेट झटके। जिस तरह उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को रणनीति से फंसाया, खासकर बुमराह को शॉर्ट बॉल पर आउट किया, वो दिखाता है कि वह सिर्फ कप्तान नहीं, बल्कि मैच रीडर भी हैं।

उनकी यह चौथी बार लॉर्ड्स में टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बनने की उपलब्धि है, जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी खिलाड़ी ने लॉर्ड्स पर इतने MOM अवॉर्ड नहीं जीते। बेन स्टोक्स, जिनकी औसत 24.57 है, लेकिन कप्तानी औसत से नहीं, कैरेक्टर से देखी जाती है।

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उन्हें कप्तान बनाकर इंग्लैंड ने फिर एक बार ये जता दिया है कि आंकड़े सबकुछ नहीं होते, लीडर वही होता है जो मौके पर खरा उतरे — और स्टोक्स बार-बार यही साबित कर रहे हैं।

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान: 

बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

Also Read: IPL 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने चुना नया कप्तान, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर को सौंप दी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!