Team India: टीम इंडिया (Team India) को को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है. ये टूर दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. इस दौरे के लिए दोनों टीमों की तैयारियां शुरू हो गयी है और कुछ दिन में इस दौरे की शुरुआत भी हो जाएगी.
बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें इस इस सीजन आईपीएल में अपने बल्ले का जोहर दिखाने वाले वैभव सूर्यवंशी को टीम में जगह दी गयी है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम किस प्रकार रही है.
आयुष म्हात्रे को दी गयी अंडर 19 की कप्तानी
दरअसल टीम इंडिया को तो इंग्लैंड का दौरा करना ही है और इसके साथ इंडिया की अंडर 19 टीम को भी इंग्लैंड का दौरा करना है. अगले साल अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है जो कि ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जायेगा. इसके लिए अभी से ही भारतीय टीम की तैयारियां शुरू हो गयी है.
भारत के पास अपार टैलेंट है और उन्हें अच्छे से तराशा जा सकें इसलिए इन दौरों का आयोजन किया जाता है. इंडिया अंडर 19 टीम की कमान इस दौरे के लिए 17 वर्षीय खिलाड़ी और आईपीएल में चेन्नई का हिस्सा रहे आयुष म्हात्रे को दी गयी है.
आईपीएल में आयुष ने किया था प्रभावित
आयुष ने इस आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है. आयुष को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के रूप में लिया था और उनके ऊपर टीम ने काफी भरोसा भी किया था और वो उस भरोसे पर खरे उतरे है.
आयुष ने इस सीजन आईपीएल में 6 मैच की 6 पारियों में 34.33 की औसत और 187.27 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है और उनका सर्वाधिक स्कोर 94 रन है.
वैभव को Team India में मिली जगह
क्रिकेट इतिहास के सबसे कम उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी इस दौरे के लिए टीम में जगह दी गयी है. वैभव ने भी इस आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वैभव को शुरुआत में आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने उसे दोनों हाथों से पकड़ा था और अपनी टीम को काफी अच्छी पारियां खेलकर दी थी.
वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है. वैभव ने इस आईपीएल में 7 मैचों की 7 पारियों में 36.00 की औसत और 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया है. वहीँ उनका सर्वाधिक स्कोर 101 रन है.
कब होने हैं मैच
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 1 वार्मअप मैच खेलना है, जबकि उसके बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर दो 4 दिवसीय मैच खेले जायेंगे.
Date | Match | Venue |
24-Jun | 50 Over WarmUp |
Loughborough University
|
27 June | 1st ODI | Hove |
30 June | 2nd ODI | Northampton |
2 July | 3rd ODI | Northampton |
5 July | 4th ODI | Worcester |
7 July | 5th ODI | Worcester |
Date (From) | Date (To) | Match | Venue |
12 July | 15 July | 1st Multi Day | Beckenham |
20 July | 23 July | 2nd Multi Day | Chelmsford |
इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ भारत की अंडर 19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)