Posted inIndia vs England

14 साल के वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड दौरे में मिली जगह, BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान

14-year-old Vaibhav Suryavanshi got a place in the England tour, BCCI announced Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) को को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है. ये टूर दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. इस दौरे के लिए दोनों टीमों की तैयारियां शुरू हो गयी है और कुछ दिन में इस दौरे की शुरुआत भी हो जाएगी.

बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें इस इस सीजन आईपीएल में अपने बल्ले का जोहर दिखाने वाले वैभव सूर्यवंशी को टीम में जगह दी गयी है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम किस प्रकार रही है.

आयुष म्हात्रे को दी गयी अंडर 19 की कप्तानी

14 साल के वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड दौरे में मिली जगह, BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान 1

दरअसल टीम इंडिया को तो इंग्लैंड का दौरा करना ही है और इसके साथ इंडिया की अंडर 19 टीम को भी इंग्लैंड का दौरा करना है. अगले साल अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है जो कि ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जायेगा. इसके लिए अभी से ही भारतीय टीम की तैयारियां शुरू हो गयी है.

Also Read: खत्म हो चुका हैं इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, कोच गंभीर के रहते कभी नहीं कर पाएंगे टीम इंडिया में वापसी

भारत के पास अपार टैलेंट है और उन्हें अच्छे से तराशा जा सकें इसलिए इन दौरों का आयोजन किया जाता है. इंडिया अंडर 19 टीम की कमान इस दौरे के लिए 17 वर्षीय खिलाड़ी और आईपीएल में चेन्नई का हिस्सा रहे आयुष म्हात्रे को दी गयी है.

आईपीएल में आयुष ने किया था प्रभावित

आयुष ने इस आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है. आयुष को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के रूप में लिया था और उनके ऊपर टीम ने काफी भरोसा भी किया था और वो उस भरोसे पर खरे उतरे है.

आयुष ने इस सीजन आईपीएल में 6 मैच की 6 पारियों में 34.33 की औसत और 187.27 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है और उनका सर्वाधिक स्कोर 94 रन है.

वैभव को Team India में मिली जगह

क्रिकेट इतिहास के सबसे कम उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी इस दौरे के लिए टीम में जगह दी गयी है. वैभव ने भी इस आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वैभव को शुरुआत में आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने उसे दोनों हाथों से पकड़ा था और अपनी टीम को काफी अच्छी पारियां खेलकर दी थी.

वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है. वैभव ने इस आईपीएल में 7 मैचों की 7 पारियों में 36.00 की औसत और 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया है. वहीँ उनका सर्वाधिक स्कोर 101 रन है.

कब होने हैं मैच

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 1 वार्मअप मैच खेलना है, जबकि उसके बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर दो 4 दिवसीय मैच खेले जायेंगे.

Date Match Venue
24-Jun 50 Over WarmUp
Loughborough University
27 June 1st ODI Hove
30 June 2nd ODI Northampton
2 July 3rd ODI Northampton
5 July 4th ODI Worcester
7 July 5th ODI Worcester
Date (From) Date (To) Match Venue
12 July 15 July 1st Multi Day Beckenham
20 July 23 July 2nd Multi Day Chelmsford

इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ भारत की अंडर 19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

Also Read: IPL 2025 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित, 17 वनडे शतक लगाने वाला खिलाड़ी कप्तान

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!