इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20 Series) के हवाले से यह खबर आई है कि, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है और लीड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था।
सभी समर्थक यह सोच रहे हैं कि, टेस्ट सीरीज के बीच में बीसीसीआई के द्वारा टी20 सीरीज खेलने की मंजूरी कैसे दे दी गई। इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20 Series) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में अविवाहित खिलाड़ियों को ही जगह दी गई है। इस टीम में एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी हैं।
England T20 Series के लिए किया गया स्क्वाड का ऐलान
इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20 Series) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की महिला सलेक्शन कमेट ने महिला टीम का ऐलान कर दिया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का चुनाव किया गया है उस टीम में सभी अविवाहित खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम को 5 मैच खेलने हैं और इसके लिए बहुत पहले ही शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें – पहला टेस्ट हारते ही एक्शन में आए कोच गंभीर, बुलाया गेंदबाज़ी का जादूगर – जो पलक झपकते ही लेता है विकेट
इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20 Series) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। हरमनप्रीत कौर पिछले कई सालों से टीम की कप्तानी कर रही हैं और बतौर कप्तान इन्होंने भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है।
इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा खतरनाक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं एक लंबे अरसे के बाद विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को स्क्वाड में शामिल किया गया है। स्क्वाड ऐलान करते वक्त मैनेजमेंट ने शुचि उपाध्याय को मौका दिया था, लेकिन इंजरी की वजह से ये बाहर हो गई हैं और इनकी जगह पर राधा यादव को मौका दिया गया है।
England T20 Series के लिए शेड्यूल
पहला टी20 मैच: शनिवार, 28 जून
दूसरा टी20 मैच: मंगलवार, 1 जुलाई
तीसरा टी20 मैच: शुक्रवार, 4 जुलाई
चौथा टी20 मैच: बुधवार, 9 जुलाई
पांचवां टी20 मैच: शनिवार, 12 जुलाई
England T20 Series के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे और राधा यादव।
इसे भी पढ़ें – 29 तारीख से शुरू हो रहे T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, अक्षर की कप्तानी में ये 16 खिलाड़ी होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना