Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में आगामी समय में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ आने वाले समय में न सिर्फ टेस्ट सीरीज बल्कि वनडे और टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल (T20I) के लिए 15 सदस्यीय दल का चयन किया है. रिपोर्ट्स की माने तो सेलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया के दल में बढ़ई मिस्त्री से लेकर पुलिस अधिकारी के बेटों को शामिल किया गया है.
इंग्लैंड टी20I के लिए सेलेक्शन कमेटी ने किया 15 सदस्यीय दल का चयन

BCCI ने हाल ही में इंग्लैंड टी20I के लिए 15 सदस्यीय दल का चयन किया है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने टीम के कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को शामिल किया है. हरमनप्रीत कौर के अलावा बोर्ड ने टीम के उप- कप्तान के तौर पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को शामिल किया है.
🇮🇳 India Women’s T20I Squad for England Tour 2025 is out!
Led by Harmanpreet Kaur & Smriti Mandhana, the team blends experience with exciting young talent.
💬 Who’s your pick to shine in this series?#indwvsengw #teamindia #womeninblue #t20cricket #cricket2025 pic.twitter.com/rjHcirMEV0
— KreedOn (@kreedonworld) May 16, 2025
यह भी पढ़े: ट्रॉफी जीतने के लिए गुजरात टाइटंस ने किया बड़ा खेल, अचानक कराई युवराज सिंह की एंट्री
बढ़ई मिस्त्री से लेकर पुलिस अधिकारियों के संतान को मिल टीम में मौका
इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI के द्वारा जिस 15 सदस्यीय दल का चयन किया गया है. उसमें बोर्ड ने बढ़ई मिस्त्री की बेटी अमनजोत कौर को शामिल किया गया है. वहीं बोर्ड ने पूर्व पुलिस अधिकारी की बेटी क्रांति गौड़ को भी दल में शामिल किया है.
इंग्लैंड टी20I के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे