Team India: 20 जून से भारतीय टीम इंग्लैंड (Team India) के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए अब बीसीसीआई टीम के चयन में व्यस्त है। साथ ही यह सीरीज कई खिलाड़ियों के करियर का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है। उसके बाद वह दोबारा टेस्ट खेलते नजर न आए जिनमें 2 दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शुमार है।
वह कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली और रवींद्र जडेजा हैं। दोनो खिलाड़ी के लिए यह फेयवरेल सीरीज साबित हो सकता है। साथ ही रियान पराग को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
कोहली-जडेजा का हो सकता है फेयरवेल
20 जून से शुरु हो रहा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भारत के 2 दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और विराट कोहली के लिए फेयरवेल सीरीज हो सकती है। दरअस 10 मई को एक रिपोर्ट आई जिसमें कहा जा रहा है कि कोहली ने बीसीसीआई को बता दिया है कि उन्होंने अब टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का मन बना लिया है जिसके बाद से क्रिकेट जगत में तलहका मच गया।
BCCI कोहली को इंग्लैंड सीरीज खेलने के लिए मानने में लगी है। अगर कोहली यह सीरीज खेलते भी हैं तो यह उनकी आखिरी सीरीज होगी। साथ स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
रियान पराग को डेब्यू का मौका
बता दें इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में बीसीसीआई कई नए चेहरे के साथ जा सकती है। दरअसल रिपोर्ट्स है कि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और रियान पराग को डेब्यू का मौका दे सकती है। बता दें साई सुदर्शन को यह मौका उनके मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से धमाकेदार प्रदर्शन के कारण मिल सकता है।
साथ ही रियान पराग ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही टीम को योगदान दे सकते हैं। वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ ही जरूर पड़ने पर गेंदबाजी में गिल्लियां उड़ना भी जानते हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. 8वें नंबर पर आकर बल्ले से चमक गए भुवनेश्वर कुमार, 253 बॉल का किया सामना, जड़ा अपना पहला शतक
करुण नायर की हो सकती है 8 साल बाद टीम में वापसी
सुदर्शन-पराग के बाद अब रिपोट् है करुण नायर (Karun Nair) की इस सीरीज में लंबे अरसे बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है। बता दें करुण नायर पिछले 8 साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। उन्होंने इस रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 9 मैच में 863 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इस प्रदर्शन के आधार पर कहा जा रहा है कि उन्हें एक बार फिर से टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।
Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अभी तक टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। यह केवल लेखक की संभावित टीम है। ऐलान के बाद के टीम कुछ ऐसी ही हो सकती है।
यह भी पढ़ें: अगले साल इन 3 खिलाड़ियों को किसी भी कीमत में रिटेन नहीं करना चाहेगी फ्रेंचाइजी, अनसोल्ड रहकर करना पड़ेगा गुजारा