ODI : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया को कुल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसमें से तीन मुक़ाबले टीम खेल चुकी है. दो मुक़ाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं एक मुक़ाबले में टीम कको जीत मिली है. टीम को लॉर्ड्स के मैदान में हार का सामना करना पड़ा, जिमें टीम महज़ 22 रन से मैच गवा बैठी.
इन सभी के बीच अब इंग्लैंड के साथ टी20 मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड के साथ टीम को 3 ODI मुक़ाबले खेलने हैं. इसके लिए 15 सदस्यों की टीम का ऐलान है. इस टीम में 7 ऑल राउंडर को मौका दिया गया है. आइये आपको बताते हैं किन खिलड़ियों को मिला मौका.
इस मुक़ाबले के लिए चुनी गयी टीम इंडिया
भारत की मेंस टीम एक ओर जहां इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है वही भारत की महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है. इंग्लैंड दौरे पर टीम को 3 ODI मुक़ाबले खेलने हैं. इस मुक़ाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में कुल 15 ममहिला खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
अगर इस मुक़ाबले की बात करे तो मुक़ाबला 16 जुलाई से शुरू होगा. पहला एकदिवसीये मुक़ाबला 16 जुलाई तो दूसरा मुक़ाबला 19 जुलाई और तीसरा मुक़ाबला 22 जुलाई को खेला जायेगा. इस सीरीज का दूसरा मुक़ाबला ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जायेगा. जिसके लिए महिला टीम अभी से ही तैयारियों में जुटी हुई है.
7 ऑलराउंडर्स को मौका
इस टीम में एक या दो नहीं बल्कि कुल 7 ऑल राउंडर खिलाड़ी को मौका दिया गया है. इस टीम में बोर्ड ने कोई दो या तीन नहीं बल्कि 7 ऑल राउंडर को मौका दिया गया है. इस टीम में बतौर ऑल राउंडर हरमनप्रीत कौर को शामिल किया गया है. इसके साथ ही इस टीम में दीप्ति शर्मा को भी शामिल किया गया है.
इसके साथ ही इस टीम में स्नेह राणा को भी मौका दिया गया है. इस टीम में हरलीन देयोल को भी शामिल किया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीये मुक़ाबले के लिए अमनजोत कौर, क्रांति गौड़ और सयाली सतघरे को भी मौका दिया गया है.
ये भी पढ़ें : बचे हुए 2 टेस्ट अब नहीं खेलेंगे करुण नायर, उनकी जगह अब गंभीर का लाडला करेगा नंबर-3 पर बल्लेबाजी
MI-RCB से बनाए गए कप्तान-उपकप्तान
वहीं अगर इस टीम के कप्तान और उपकप्तान की बात करे तो इस टीम में बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर को मौका दिया गया है. बता दें हरमनप्रीत कौर वूमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तान हैं. उनकी अगुवाई में टीम ने ख़िताब भी जीता है. वहीं अब हरमनप्रीत को इस दौरे पर टीम की कमान सौंपी गयी है.
इसके साथ ही इस टीम में बतौर उपकप्तान स्मृति मंधाना को ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है. बता दें, स्मृति मंधाना बेंगलुरु टीम की वूमेंस प्रीमियर लीग में कप्तान हैं.
दौरे के लिए टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से करुण नायर की छुट्टी, मैनचेस्टर में कप्तान गिल के बेस्ट फ्रेंड को मौका देंगे कोच गंभीर