Team India Squad For England Odi Series: भारत और इंग्लैंड के बीच कुछ ही दिनों बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड और इंडिया के बीच 16 जुलाई से इंग्लैंड में 3 वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है और इसके लिए बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
इस स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को मौका दिया गया गया है। तो आइए इस सीरीज और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं।
बोर्ड ने किया टीम का ऐलान
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 16 जुलाई से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने इस टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मौका दिया है और इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना संभालते दिखाई देने वाली हैं।
हरमनप्रीत कौर कप्तान का पदभार संभालते दिखाई देने वाली हैं। वहीं स्मृति मंधाना उपकप्तान का पदभार संभालते दिखाई देने वाली हैं। ऐसे में देखना होगा कि इन दोनों की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) सीरीज पर कब्जा जमा सकेगी या नहीं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
मालूम हो कि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के अलावा प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, सयाली सतघरे और राधा यादव को मौका दिया गया है।
यह सभी खिलाड़ी अकेले दम पर गेम का रुक बदलने की काबिलियत रखते हैं और कई बार इंडिया को जीत दिला चुके हैं। हालांकि इन सभी में सबसे ज्यादा टैलेंटेड स्मृति मंधाना हैं और अभी उनका एक बॉयफ्रेंड भी है, जिसके बारे में उन्होंने ऑन कैमरा बता रखा है।
काफी लम्बे समय से पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं स्मृति
बताते चलें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना एक लम्बे अरसे से पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं, जोकि एक भारतीय संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं। पलाश की उम्र इस समय 30 साल है और उनका जन्म जन्म 22 मई 1995 को हुआ था। मंधाना की बात करें तो उनकी उम्र 28 साल है और उनका जन्म 18 जुलाई 1996 को हुआ था।
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, सयाली सतघरे और राधा यादव।
इंग्लैंड बनाम भारत महिला वनडे मैचों की सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 16-जुलाई-25: द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन
दूसरा वनडे: 19-जुलाई-25: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
तीसरा वनडे: 22-जुलाई-25: रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट।
यह भी पढ़ें: आंद्रे रसल-सुनील नारायण समेत KKR फ्रेंचाइजी ने सिर्फ इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, बाकी सब हुए रिलीज