Posted inIndia vs England

इंग्लैंड के खिलाफ 5 T20I के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 7 ऑलराउंडर्स को मौका, तो MI-RCB से बनाए गए कप्तान-उपकप्तान

15-member Team India announced for 5 T20Is against England, 7 all-rounders got a chance, captain-vice-captain made from MI-RCB

Team India: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की समाप्ति के भारत में नए क्रिकेट सीजन की शुरुआत होने जा रही है। आईपीएल खत्म होने ही इंडियन टीम अलग-अलग देशों से सीरीज खेलते दिखाई देगी। हालांकि उसे सबसे पहले इंग्लैंड का दौरे करना है।

इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने इस दौरे के लिए भारत की टीम में 7 ऑलराउंडर्स को मौका दिया है। वहीं कप्तान पद का जिम्मा MI-RCB के कप्तानों को सौंपा गया है।

इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने किया Team India का ऐलान

india women's cricket team

दरअसल, भारत की पुरुष टीम के अलावा भारत की महिला क्रिकेट टीम को भी अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। भारत की पुरुष टीम इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते नजर आएगी। वहीं भारत की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 और उसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है।

बोर्ड ने इस दौरे के लिए टी20 की अलग और वनडे की अलग टीम का ऐलान किया है। हालांकि दोनों टीमों में अधिकतर खिलाड़ी एक ही हैं और इन्हें लीड करने का जिम्मा WPL की दो सबसे सफल टीमों की कप्तानों को सौंपा गया है।

इन दो खिलाड़ियों को मिली है कप्तानी की जिम्मेदारी

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ होने जा रही टी20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना संभालते दिखाई देने वाली हैं। MI को दो बार चैंपियन बनाने वाली हरमनप्रीत कौर को हमेशा के तरह कप्तान तो वहीं RCB को एक बार चैंपियन बनाने वाली स्मृति मंधाना को उपकप्तान का पदभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: फाइनल से पहले ही तय हो गईं दोनों टीमें, जानिए किसके बीच खेला जाएगा महामुकाबला

इन 7 ऑल राउंडर्स को मिला है मौका

इंग्लैंड के साथ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में जिन 7 ऑल राउंडर्स खिलाड़ियों को मौका मिला है उनमें इसकी कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा हरलीन देयोल, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, सयाली सतघरे और दीप्ति शर्मा का नाम शामिल है। यह सातों खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से गेम को बदलने का माद्दा रखती हैं।

इस दौरे के लिए भारत की टी20 टीम में इन के अलावा ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अरुंधति रेड्डी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और क्रांति गौड़ को शामिल किया गया है।

28 जून से होगी सीरीज की शुरुआत

बताते चलें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 28 जून से होने जा रहा है। भारत की महिला क्रिकेट टीम 28 जून से 12 जुलाई तक 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इसके बाद 16 जुलाई से 22 जुलाई तक 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। तो देखना होगा कि इन दोनों सीरीजों में भारत का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम

भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, क्रांति गौड़ और सयाली सतघरे।

भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल,शुचि उपाध्याय और सयाली सतघरे।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..’, क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड की टीम का शर्मनाक स्कोर, 2 रन पर पूरी टीम ऑलआउट, 424 रन से मिली हार

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!