Posted inIndia vs England

भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ अधिकारिक ऐलान, 21 साल के युवा को बनाया गया कप्तान

15-member team officially announced for India-England series, 21-year-old youth made captain

India-England series: टीम इंडिया का जैसे जैसे इंग्लैंड का दौरा नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे टीमों की तैयारियां तो बढ़ती ही जा रही है और साथ में स्क्वॉड का भी ऐलान हो रहा है. ये इस साल की मार्की सीरीज में से एक है जिस पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है.

इंग्लैंड की टीम पिछले 7 सालों में इंडिया के खिलाफ सीरीज नहीं जीत पायी है और अब उन्होंने इस सीरीज को जीतने के लिए हर संभव कोशिश शुरू कर दी है. इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि भारत इंग्लैंड सीरीज (India-England series) में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

21 वर्षीय जेम्स रीव को दी गयी इंग्लैंड लायंस की कप्तानी

भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ अधिकारिक ऐलान, 21 साल के युवा को बनाया गया कप्तान 1

दरअसल इंग्लैंड और इंडिया के बीच होने वलै बड़ी टेस्ट सीरीज के पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी, ताकि तैयारी अच्छे से की जा सकें. इंडिया ए ने इन मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था और अब इंग्लैंड ने भी अभ्यास मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.

इंग्लैंड लायंस ने इस टीम की कमान 21 वर्षीय जेम्स रीव को दी है. जेम्स काउंटी में समरसेट की टीम से खेलते है और उनका प्रदर्शन हाल के समय में अच्छा रहा है जिसके चलते उन्हें कप्तानी करने का मौका दिया जा रहा है.

क्रिस वोक्स की हुई India-England series में वापसी


इंग्लैंड लायंस ने अपनी टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को भी मौका दिया है. वॉक्स पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे थे जिसके चलते वो टीम से बाहर थे लेकिन वो इस सीरीज के पहले फिट हो गए है और उन्हें गेम टाइम मिल सकें इसलिए उन्हें मौका दिया जा रहा है.

Also Read: अपनी हरकतों की वजह से बैन हुए 5 क्रिकेटर, दुनियाभर में शर्मसार हुआ क्रिकेट

इंग्लैंड का तेज गेंदबाजी अटैक काफी युवा है इसलिए वोक्स का टीम में रहना बहुत जरुरी है. वोक्स का इंग्लैंड में प्रदर्शन उनके आल टाइम बेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड से भी अच्छा है, इसलिए उनका फिट होना इंग्लैंड के लिए बहुत अच्छी खबर है.

एंड्रू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी को भी मिली टीम में जगह

इंग्लैंड ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर में से एक रहे एंड्रू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को भी इंग्लैंड लायंस की टीम में जगह मिली है. रॉकी का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा था जिसके चलते उन्हें टीम में जगह दी गयी है.

इंग्लैंड लायंस की टीम

जेम्स रीव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सन्नी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल और क्रिस वोक्स।

Also Read: टेस्ट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा के बैटिंग की खुली पोल, पिछले 1 साल में 8 बार बना चुके ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!