Posted inIndia vs England

इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ 15 सदस्यीय दल का चयन, गुजरात के दिग्गज ऑलराउंडर की हुई टीम से छुट्टी

15-member team selected for England tour, Gujarat's veteran all-rounder dropped from the team

England tour: इंग्लैंड का साल 2025 का होम सीजन शुरू होने वाला है. इंग्लैंड की टीम इस बार अपने घर में इंडिया को होस्ट करेगी। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है.

सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और गुजरात की इस दिग्गज ऑलराउंडर को टीम में जगह नहीं मिली है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए टीम किस प्रकार से दिख रही है.

वेस्टइंडीज वुमेंस करेंगी वाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा

इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ 15 सदस्यीय दल का चयन, गुजरात के दिग्गज ऑलराउंडर की हुई टीम से छुट्टी 1

दरअसल इंग्लैंड मेंस के साथ साथ इंग्लैंड वुमेंस के भी होम सीजन शुरू हो गया है. इंग्लैंड वुमेंस भी अपने इस सीजन की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट से करेगी. इंग्लैंड की टीम को वेस्टंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान तो कर दिया है लेकिन उनकी स्टार ऑलराउंडर डिआंड्रा डॉटिन चोट की वजह से इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.

डिआंड्रा और हेनरी चोट की वजह से नहीं ले पाएंगी England tour में हिस्सा

डॉटिन वुमेंस प्रीमियर लीग के दौरान ही चोटिल हो गयी थी जिसके बाद से वो अभी तक पूरी तरह से सही नहीं हुई है. डॉटिन घुटने की चोट से जूझ रही है जिसकी वजह से उनके कमबैक में समय लग रहा है. वहीँ उनके साथ चिनले हेनरी भी चोट के चलते इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पा रही है.

Also Read: CSK vs RR: 14 साल के वैभव ने उधेड़ी CSK की बखियां

हेनरी को हाल ही में कैरेबियन में हुए टी20 ब्लेज़ टूर्नामेंट के दौरान पैर में चोट लगी थी जिसके बाद से वो भी अभी फिट नहीं हुई है. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पर युवा खिलाड़ियों जहज़ारा क्लैक्सटन और रीलेआना ग्रिमोंड को टीम में जगह दी गयी है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था जिसके चलते इन हैं मौका मिला है.

इंग्लैंड वुमेंस के खिलाफ वेस्टइंडीज वुमेंस की टीम

हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान), आलिया अल्लेने, जहजारा क्लैक्सटन, एफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, शबिका गजनबी, जैनिलिया ग्लासगो, रियलियाना ग्रिमंड, ज़ैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक, स्टैफनी टेलर

टी20आई सीरीज

पहला टी20आई – 21 मई – द स्पिटफायर ग्राउंड, कैंटरबरी
दूसरा टी20आई – 23 मई – द फर्स्ट सेंट्रल काउंटी ग्राउंड, होव
तीसरा टी20आई – 26 मई – एम्बेसडर क्रूज़ लाइन ग्राउंड, चेम्सफ़ोर्ड

वनडे सीरीज

पहला वनडे – 30 मई – काउंटी ग्राउंड, डर्बी
दूसरा वनडे – 4 जून – अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड, लीसेस्टर
तीसरा वनडे – 7 जून – द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन

Also Read: इंग्लैंड दौरे से पहले, स्टार बल्लेबाज की इंजरी ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!