Posted inIndia vs England

इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का किया गया ऐलान, कप्तानी को लेकर केएल राहुल के नाम पर लगी मुहर

KL Rahul
भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबित रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल(KL Rahul) को सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इसकी कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि टेस्ट के कप्तान के तौर पर शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल(KL Rahul) और ऋषभ पंत के नामों की चर्चा जोरों से चल रही है।
ऐसे में सामने आई खबरों के मुताबिक बीसीसीआई(BCCI) ने केएल राहुल के नाम पर मुहर लगा दी है।  हालांकि, यह देखने वाली बात है कि हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को कौन पसंद आता है। शनिवार को टीम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

पूर्व सेलेक्टर ने KL Rahul को बनाया कप्तान

KL Rahul

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के औपचारिक ऐलान से पहले कुछ पूर्व सेलेक्टर्स लगातार टीम का चयन करते आए हैं। इस बीच पूर्व सेलेक्टर गगन खोडा ने इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम चुनी है। पूर्व भारतीय चयनकर्ता गगन खोड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का चयन किया है।
उनकी टीम में केएल राहुल(KL Rahul) को कप्तान बनाया गया है, जो अन्य पूर्व चयनकर्ताओं से अलग है, क्योंकि अधिकांश ने जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) को कप्तान के रूप में चुना है। वहीं गगन खोड़ा ने करुण नायर को एक अतिरिक्त बल्लेबाजी विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है, और उन्होंने यह भी कहा कि अगर बुमराह आराम कर रहे हैं, तो राहुल (KL Rahul)कप्तान होने चाहिए।

गगन खोड़ा की 16 सदस्यीय टीम

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (कप्तान), साई सुदर्शन, शुबमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, करुण नायर।

कब से शुरू हो रही है सीरीज?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 20 से 24 जून तक होगा। अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा। फ‍िर मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा। इस रोमांचक सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाना है।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!