भारत और इंग्लैंड(England) के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड(England) दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन मई के आखिरी हफ्ते में होना है। भारतीय दल में 16 खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है।
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इस बात पर बहस चल रही है कि नया कप्तान कौन होना चाहिए। नए कप्तान की रेस में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल का नाम चर्चा में है। इस बीच भारत के पूर्व सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी पसंदीदा टीम का चयन किया है।
पूर्व सेलेक्टर्स गगन खोडा ने चुनी England दौरे के लिए टीम
भारत के पूर्व सेलेक्टर्स गगन खोडा ने इंग्लैंड (England)टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में उन्होंने युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया है। उन्होंने बतौर कप्तान विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को चुना है। उन्हें लगता है कि केएल राहुल कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। गगन खोडा का कप्तानी को लेकर मत हालांकि अन्य पूर्व चयनकर्ताओं से थोड़ा अलग था। उन्होंने कहा, मेरे लिए कप्तान केएल (लोकेश राहुल) को होना चाहिये। मैं करुण नायर को अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर रखूंगा।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, वैभव सूर्यवंशी-आयुष महात्रे को भी मिली जगह
गगन खोडा की England टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम
यशस्वी जायसवाल 2. लोकेश राहुल (कप्तान) 3. साई सुदर्शन 4. शुभमन गिल (उपकप्तान) 5. ऋषभ पंत 6. रविंद्र जडेजा 7. नितीश रेड्डी 8. कुलदीप यादव 9. जसप्रीत बुमराह (कप्तान) 10. मोहम्मद सिराज 11. मोहम्मद शमी 12. प्रसिद्ध कृष्णा 13. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) 14. शारदुल ठाकुर 15. अर्शदीप सिंह 16. करुण नायर
इसके अलावा कुछ और पूर्व सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। तो चलिए एक नज़र डालते हैं बाकि सेलेक्टर्स की टीम पर।
जतिन परांजपे की England दौरे के लिए टीम
पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने कहा, पारंपरिक प्रारूप में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने के लिए जसप्रीत बुमराह से बेहतर कोई और नहीं हो सकता। मेरे उप-कप्तान ऋषभ पंत होंगे, उनका रिकॉर्ड एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में शानदार है. पंत और लोकेश राहुल दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पिछले दौरों पर इंग्लैंड की धरती पर दो टेस्ट शतक लगाए हैं
1. यशस्वी जायसवाल 2. लोकेश राहुल 3. शुभमन गिल 4. बी साई सुदर्शन 5. श्रेयस अय्यर 6. सरफराज खान 7. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. शारदुल ठाकुर 8. रविंद्र जडेजा 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह (कप्तान) 11. प्रसिद्ध कृष्णा 12. मोहम्मद शमी 13. मोहम्मद सिराज 14. नितीश रेड्डी 15. अर्शदीप सिंह 16. ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर)
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का किया गया ऐलान, सबकी सहमति से बुमराह चुने गए कप्तान