Lord’s Test: फैंस को अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे मैच के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। कल यानी 10 जुलाई से सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का आगाज होगा। यह मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है।
इस मैच से पहले ही लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है। इस टीम में बोर्ड ने एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दी है जिसने आईपीएल के 18 सालों बाद आरसीबी को चैंपियन बनाने में अपना योगदान दिया। आईए जानते हैं कौन है वह आरसीबी का खिलाड़ी-
Lord’s Test के लिए हुआ टीम का ऐलान
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके शुरुआती 2 मैच खेले जा चुके हैं। अब सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है। इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
इस टीम में बेन स्टोक्स कप्तानी करते दिखाई देंगे। इंग्लिश टीम के अलावा बीसीसीआई मैनेजमेंट ने तो पहले ही भारतीय टीम की घोषणा कर दी थी। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। जिसकी कमान शुभमन गिल संभालते दिखाई दे रहे हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल और सैम कुक। pic.twitter.com/LN8dRn7PQW
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) July 7, 2025
IPL चैंपियन RCB के 1 खिलाड़ी को मिला मौका
इंग्लैंड की इस टीम में आरसीबी को 18 साल बाद चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी जैकब बेथेल को भी शामिल किया गया है। बता दें इस साल जैकब बेथेल आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा थे। उन्होंने आरसीबी के लिए 2 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 33.50 की औसत से 67 रन बनाए हैं।
बता दें बल्लेबाजी ऑलराउंडर के लिए उम्मीद जताई जा रही है कि वह लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) मैच में प्लेइंग का हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। बेथेल बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही धुरंधर हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के बाद टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, फ़िर शायद कभी नहीं पहनेगा सफ़ेद जर्सी
बेथेल का क्रिकेट करियर
ऑलराउंडर जैकब बेथेल के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 28 मैच खेले हैं, जिनमें 3 टेस्ट मैच, 12 वनडे और 13 टी20 मैच शामिल हैं।
अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट में 52.00 की औसत से 260 रन बनाए हैं वहीं वनडे में 35.22 की औसत से 317 रन और टी20 में 40.14 की औसत से 281 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने क्रमशः 3, 7 और 4 विकेट चटकाए हैं।
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, सैम कुक।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में विराट कोहली की एंट्री, इस कदम के बाद बढ़ी उम्मीदें