इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है और इस सीरीज के लिए सभी ने कमर कस ली है। समर्थकों के हुजूम को भी अब बेसब्री के साथ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) का इंतजार है। इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करने वाले कई खिलड़ियों को इस सीरीज के लिए चुना गया है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही हैरान हो गए हैं कि, शुभमन गिल का नाम सामने आने के बाद कैसे बुमराह को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
England Test Series के लिए हुआ टीम का ऐलान

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) को ध्यान में रखते हुए टीम का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। इसके साथ ही युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में 3 खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया गया है।
इसके साथ ही चयन समिति के द्वारा भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और शार्दूल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है। वहीं स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को जगह दी गई है। आपकी जानकारी के लिए ये भी बताते चलें कि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी जतिन परांजपे ने जिस टीम का ऐलान किया है उसकी कप्तानी उन्होंने जसप्रीत बुमराह को सौंपी है।
इसे भी पढ़ें – ‘हम जंग खाए हुए थे…..’सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद सामने आई कप्तान जितेश शर्मा की प्रतिक्रिया, बताया कहाँ हुई गलती
बुमराह को जतिन परांपजे ने बनाया कप्तान
पूर्व भारतीय खिलाड़ी जतिन परांपजे ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसकी कप्तानी इन्होंने जसप्रीत बुमराह को सौंपी है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, जतिन ने इस टीम का ऐलान 22 मई के दिन किया था। वहीं बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए स्क्वाड का ऐलान 24 मई के दिन किया गया है। जतिन ने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर और सरफराज खान को भी जगह दी है लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी बीसीसीआई के द्वारा चुनी गई टीम में स्क्वाड के साथ नहीं जुड़े हैं।
England Test Series के लिए जतिन परांजपे के द्वारा चुनी गई टीम
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान, 5.5 फुट से छोटी हाइट के 6 खिलाड़ी किये शामिल