Oval Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज अब समाप्त होने वाली है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज में अब सिर्फ 1 मैच बचा हुआ है. टीम इंडिया (Team India) ने ओवल में होने वाले आखिरी मैच के लिए टीम में ऐलान कर दिया है जिसमें ख़राब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गयी है.
ओवल टेस्ट के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. ओवल में होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को चोटों के चलते कुछ बड़े झटके भी लगे है. तो चलिए जानते हैं कि ओवल टेस्ट (Oval Test) के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है.
शुभमन की कप्तानी में सीरीज ड्रा कराना चाहेगी टीम इंडिया
दरससल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 4 मैच खेले जा चुके है जिसमें टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में हुए आखिरी टेस्ट मैच में शानदार बलबाजी करते हुए मैच को ड्रा कराया था. टीम इंडिया के पास सीरीज ड्रा करने का बहुत सुनहरा मौका है.
भारतीय टीम ने पिछले 18 सालों में सीरीज नहीं जीती है और न ही ड्रा कराई है. आखिरी बार भारतीय टीम ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीती थी. इस बार शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज ड्रा कराने की कोशिश करेगी.
नायर और शार्दुल अभी भी टीम में बरक़रार
इस सीरीज के लिए टीम में करुण नायर को भी जगह दी गयी है. नायर को इस सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में मौका दिया गया था लेकिन वो कुछ ख़ास ही नहीं थे. जिसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया है जबकि प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर कर दिया गया है. ओवल टेस्ट के लिए उन्हें टीम में तो रखा गया है लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल है.
वहीँ नहीं उनके साथ इंग्लैंड सीरीज में फ्लॉप प्रदर्शन करने के बाद भी शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका दिया गया है. शार्दुल को भी मैनचेस्टर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में खिलाया गया था लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत ख़राब था. शार्दुल को पहले मैच जो कि लीड्स में खेला गया था उसमें भी उन्हें पहले प्लेइंग इलेवन में नितीश रेड्डी की जगह मौका दिया लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
Oval Test में अंशुल को दिया गया एक और मौका
वहीँ इस सीरीज में टेस्ट डेब्यू करने वाले अंशुल कम्बोज को भी टीम के साथ रखा गया है. अंशुल कम्बोज न सिर्फ अभी टीम के साथ है बल्कि वो आखिरी मैच में खेलते हुए भी अंशुल को मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने का मौका दिया गया था जहाँ वो कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे लेकिन आकाशदीप के पूरी तरह होने की वजह से उन्हें एक और मौका दिया जा सकता है.
भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, एन जगदीशन।
Also Read: ओवल टेस्ट के लिए भारत के नए उपकप्तान का नाम आया सामने, रोहित-द्रविड़ के फेवरेट को जिम्मेदारी