Lord’s Test: टीम इंडिया (Team India) का इंग्लैंड दौरा शुरू हो चुका है. इंग्लैंड और इंडिया (ENG vs IND) के दौरान 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 5 विकेटों से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम ने कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के दोहरे शतक के चलते पहाड़ सा स्कोर बनाया है.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के दरमियान तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स (Lord’s Test) में 10 जुलाई से खेला जायेगा. जिसके लिए टीम में इस धाकड़ गेंदबाज की वापसी हो सकती है.
जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं Lord’s Test में वापसी
आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दूसरे टेस्ट मैच जो कि एजबेस्टन में खेला जा रहा है उसमें उन्हें वर्कलोड के चलते आराम दिया गया है.
जसप्रीत बुमराह अब तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए दिख सकते है. जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में काफी गेंदबाजी की थी जिसके चलते उन्हें दूसरे मैच में आराम दिया गया था.
Also Read: एजबेस्टन टेस्ट के बीच बोर्ड का शर्मनाक फैसला, क्रिकेट को कलंकित करने वाले खिलाड़ी को बनाया नया कोच
बुमराह के आने से मजबूत होगी टीम इंडिया
आपको बता दें, कि टीम मैनेजमेंट ने बुमराह के फिटनेस पर अपडेट दी थी कि वो पूरी तरह से फिट है और उन्हें वर्कलोड के चलते आराम दिया जा रहा है. बुमराह अगले मैच में वापसी कर सकते है.
बुमराह के आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी. बुमराह पहले मैच में जिस तरीके से गेंदबाजी कर रहे थे तो इंग्लैंड के बल्लेबाज उन्हें काफी संभल कर खेल रहे थे और उनके खिलाफ कोई भी रिस्क नहीं ले रहे थे इसलिए सीरीज को देखते हुए जसप्रीत बुमराह का खेलना बहुत जरुरी है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हुए थे चोटिल
आपको बता दें, कि जसप्रीत बुमराह को इसी साल की शुरुआत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लग गयी थी. बुमराह को सिडनी में हुए आखिरी मैच के पहले दिन ही बैक में फ्रैक्टर हो गया था जिसके बाद वो पूरे टेस्ट में गेंदबाजी से हिस्सा नहीं ले पाए थे.
हालाँकि वो बल्लेबाजी करने जरूर आये थे, उन्होंने उसके बाद सर्जरी भी कराई थी और उसके चलते वो काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे. हालाँकि अब वो पूरी तरह से फिट है लेकिन उनके वर्कलोड को मैनेज करके ही चलना पड़ेगा.