Team India: कल की शाम भारतीय टीम (Team India) के लिए काफी भारी रही, क्योकि टीम को मेजबान टीम के हाथो करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम अगर संयम के साथ खेले तो लॉर्ड्स मैच अपने नाम कर सकती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और बेन स्टोक्स के धुरंधरों ने भारतीय टीम (Team India) को 22 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
इस शिकस्त से कप्तान शुभमन गिल काफी हताश होंगे। क्योंकि भारतीय टीम (Team India) को दूसरी पारी में जीत के लिए महज 193 रनों की आवश्यकता थी जोकि टीम नहीं बना पाई। गिल सेना 170 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। लेकिन कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल शेष बचे मैचों में कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। बचे हुए के लिए भारतीय टीम सामने आ रही है। जिसमें गंभीर ने 18 धुरंधरों का चुनाव किया है।
बचे हुए मैच के लिए Team India आई सामने
कल भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी दिन रहा, जिसमें इंग्लैंड टीम ने बाजी मारकर सीरीज में 2-1 से बढ़ बना ली है। भारतीय टीम (Team India) के लिए यहां से सीरीज को जीतना मुश्किल हो गया है, क्योंकि गिल सेना को अब बचे हुए दोनो मैचों में जीत हांसिल करनी होगी। अब बचे हुए दोनो मैचों के लिए भारत की टीम सामने आ रही है।
टीम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्क्वाड तो वही है लेकिन हां शेष 2 मैच की प्लेइंग में कुछ बदलाव जरुर हो सकते हैं। इस टीम में भारत के एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं जोकि किसी भी मोड़ से मैच को पलटने का हुनर रखते हैं। भले ही टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा लेकिन यहां से भी टीम सीरीज में जीत दर्ज कर सकती है।
यशस्वी-गिल-राहुल की जोड़ मचा सकती है तबाही
भारतीय टीम (Team India) का हर एक डिपार्टमेंट अच्छा है। टीम के पास यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के रूप में परफेक्ट ओपनर्स हैं जोकि लंबी पारियों खेलना जानते है। भले ही लॉर्ड्स टेस्ट में जासवाल का बल्ला शांत रहा लेकिन जब जासवाल का बल्ला बोलता है तो गेंदबाजों की कोई तरकीब काम नहीं आती है।
वैसे ही केएल राहुल भी अपनी सूझबूझ के साथ टीम को मुश्किल परिस्थियों से निकालने का हुनर रखते हैं। इनके बाद कप्तान शुभमन गिल भी इस सीरीज में बेहद आक्रामक दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने एक ही मैच की दोनो पारियों में शतक जड़ा था। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुदंर और नितीश कुमार रेड्डी भी निचले क्रम पर टीम को मजबूती प्रदान करने के लिए उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..’, वेस्टइंडीज से भी ज्यादा फिसड्डी निकली ये टीम, टेस्ट मैच में पूरी टीम 26 रन पर ऑलआउट
बुमराह सेना गेंदबाजी में मचा रही धमाल
अब गेंदबाजी लाइनअप की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह उसकी सबसे मजबूत कड़ी हैं। वह गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी हैं। उनके अलावा टीम में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव और अर्शदील शामिल हैं जोकि इंग्लिश बल्लेबाजी लाइनअप को तहस नहस करने के लिए तत्पर हैं।
अंतिम 2 मैच के लिए Team India
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस भारतीय स्टार ने छोड़ा देश, अब अमेरिका से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट