Team India: लॉर्ड्स में भारतीय टीम (Team India) को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाजों ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में अपना काम बखूबी नहीं निभाया और टीम को महज 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ मेजबान टीम ने 2-1 से सीरीज में बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में भारतीय टीम को इंग्लैंड 193 रनों का लक्ष्य दिया गया था लेकिन गिल सेना महज 170 रन पर ही ढ़ेर हो गई। अंत में रविंद्र जडेजा ने काफी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हो पाया।
इस मैच में मिली हार के बाद अब बचे हुए 2 मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) सामने आ रही है। इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है जोकि लगातार फ्लॉप हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह दी गई है।
बचे हुए 2 मैच के लिए सामने आई Team India
लेख में आगे बढ़ने से पहले बताते चलें कि लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम (Team India) को अब सीरीज जीतने के लिए दोनो मैच में जीत दर्ज करनी होगी। उसके कप्तान शुभमन गिल को बचे हुए 2 मैच की प्लेइंग इलेवन काफी सोच समझकर चयनित करना होगा।
बचे हुए मैच के लिए पहले टीम इंडिया सामने आ रही है। इस टीम में किसी प्रकार को कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल है जोकि लगातार फ्लॉप हो रहा है। लेकिन उसके बाद भी उसे रिलीज नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 29 तारीख से 5 टी20 मैच की सीरीज खेलेगा भारत, टीम कुछ ऐसी, सूर्या(कप्तान), संजू, अभिषेक, अर्शदीप…..
8 साल भी सुपर फ्लॉप रहे करुण नायर
जी हां यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम (Team India) में लगभग 8 साल बाद वापसी करने वाले खिलाड़ी करुण नायर (Karun Nair) हैं। बीसीसीआई ने उन्हें 8 साल बाद एक बार फिर से अपनी काबीलियत साबित करने का मौका दिया लेकिन वह उसमें सुपर फ्लॉप रहे।
नायर को अब तक सीरीज के तीनों मैच में शामिल किया गया लेकिन तीनों ही मैच में नायर का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने अब खेली गई सभी 6 पारियों में निराशाजनक 21.83 की औसत से 131 रन बनाए। उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आई है। आखिरी 6 टेस्ट पारियों में नायर ने 14, 40, 26, 31, 20 और 0 रन बनाए। इन आंकड़ों के साथ नायर का अगले मैच की प्लेइंग में अपनी जगह बनाना मुश्किल है।
Dear Cricket Please Don’t Give Him Second Chance.
– Kitne chance loge Karun Nair bhai? 🥲pic.twitter.com/QL2njvY9EV
— Sports Wala (@sp0rtswala) July 13, 2025
Karun Nair in Tests
1 Innings- 303 runs
Rest 12 Innings- 202 runsDoes he deserve more chances? pic.twitter.com/5UfRxwS1ov
— Dinda Academy (@academy_dinda) July 13, 2025
अंतिम 2 मैच के लिए भारत का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: ओवल में आखिरी बार टेस्ट जर्सी पहने दिखाई देंगे ये 3 खिलाड़ी, इसके बाद कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका