England Tour: बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर चुके हैं। 20 जून से शुरु हो रहे इस सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 सत्र का आरंभ भी हो जाएगा। भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज WTC 2025-27 सत्र की पहली सीरीज होगी। टीम इंडिया इस सीरीज में जीत दर्ज कर टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की कोशिश करेगी।
इसी दौरान इंग्लैंड दौरे (England Tour) के पहले 3 मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। साथ ही इस सीरीज की कमान घरेलू क्रिकेट के दिग्गज को सौंपी गई है। कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं-
England Tour के पहले 3 मुकाबले के लिए टीम का ऐलान
टीम इंडिया (Team India) को WTC 2025-27 के नए सत्र में इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसका आरंभ 20 जून से होना है। लेकिन उससे पहले इंडिया ए की टीम को इंग्लैंड लायंस के साथ 2 अनाधाकारिक टेस्ट और एक इंट्रा-स्क्वाड खेलना है।
जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है। यह मेन सीरीज से पहले खेली जाएगी। इसका पहला मैच 30 मई से 03 जून तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 06-09 जून तक खेला जाएगा और इंट्रा-स्क्वाड मैच 13-16 जून के बीच खेला जाएगा।
रणजी के इस दिग्गज को सौंपी गई कमान
इस अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम की कमान घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अभिमन्यु इश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को सौंपी है। पहले भी अभिमन्यु ने इंडिया ए टीम की कमान संभाली हुई है। हालांकि उसके बाद उन्हें मेन टीम में डेब्यू का मौका नहीं मिला है।
अगर अभिमन्यु यहां शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मेन टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है। बतादें अभिन्यु को कई बार सीनियर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें कभी प्लेइंग में आने का मौका नहीं मिला।
यह भी पढें: अंतिम समय पर टूटा शुभमन गिल का हसीन सपना, इंग्लैंड दौरे पर BCCI इस दिग्गज को सौंप सकती है टीम इंडिया की कमान
कुछ ऐसा रहा अभिमन्यु का क्रिकेट करियर
अभिमन्यु इश्वरन (Abhimanyu Easwaran) घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने करियर में कई कमाल की पारियां खेली हैं। उन्होंने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 101 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं।
लिस्ट ए की बात की जाए तो उन्होंने 89 मैच में 47.03 की औसत से 3857 रन बनाए हैं। इसके अलावा 34 टी20 मैच में 37.53 की औसत से 976 रन बनाए हैं। इश्वरन ने अभी तक कुल 37 शतक और 57 अर्धशतक बनाए हैं।
England Tour के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया -ए
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, मानव सुथर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, आकाश दीप, तुषार देशपांडे, अंशुल कंबोज ,हर्ष दुबे, खलील अहमद।
यह भी पढें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हुआ ऐलान, हेड कोच गंभीर के साथ ये दिग्गज संभालेंगे कमान