England Tour: टीम इंडिया (Team India) इस साल इंग्लैंड टूर पर जा रही है जहाँ पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने है. इंग्लैंड दौरा भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है इस दौरे से ही नयी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की भी शुरुआत होने वाली है.
इस दौरे के लिए टीम इंडिया सेलेक्टर्स ने बता दिया है और इस टीम में सेलेक्टर्स ने कठिन फैसले लेते हुए नए खिलाड़ियों को मौका दिया है जबकि सीनियर खिलाड़ी जो वापसी की आस लगाए बैठे थे उनको निराशा हाथ लगी है. तो चलिए जानतें हैं कि इंग्लैंड दौरे (England Tour) में किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी इंडिया ए
दरअसल टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने है उसके पहले इस सीरीज की तैयारी के लिए इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी ताकि तैयारी पुख्ता की जा सकें. इसके बाद टीम 20 जून से टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी और इसका आखिरी मैच 4 अगस्त को खेला जायेगा. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
England Tour में सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
इस टीम से सेलेक्टर्स ने अपनी सोच भी बिल्कुल साफ़ कर दी है कि वो अब सीनियर खिलाड़ियों की तरफ नहीं देख रहे है. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. रोहित और विराट के जाने के बाद अब टीम पूरी तरह से ट्रांजीशन के फेज में जा चुकी है और अब नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 30 मई से मुकाबला खेलेगी इंडिया ए
इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलने है जिसमें पहला मैच 30 मई से 2 जून तक खेला जायेगा. जबकि दूसरा मैच 6 से 9 जून के बीच खेला जायेगा. जबकि इसके बाद टीम आपसे में एक इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच खेलेगी. जिसमें इंडिया ए में जो खिलाड़ी नहीं खेल रहे होंगे जो अभी टीम में नहीं है।
अभिमन्यु को सौंपी गयी कप्तानी
इंडिया ए टीम की कमान बंगाल के दिग्गज खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को दी गयी है. अभिमन्यु ईश्वरन लम्बे समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और उन्हें टीम इंडिया में जगह भी मिली है लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में खेलने के काबिल नहीं समझा गया.
Also Read: 6,6,6,6,4,4,4….अमित मिश्रा ने बल्ले से ढहाया कहर, चौके – छक्के बरसाते हुए जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक
अभिमन्यु को साल 2021 में इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम में चुना गया था और टीम के पास ओपनिंग बल्लेबाज न होने के बावजूद उनसे ओपनिंग नहीं कराई गयी थी बल्कि राहुल को मध्यक्रम से लाकर ओपनिंग करा दी गयी थी लेकिन उनके ऊपर भरोसा नहीं दिखाया गे था. इस बार भी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ था कि उन्हें मौका नहीं मिला था.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टीम में ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है जबकि उस टीम में यशस्वी जायसवाल भी मौजूद है और जायसवाल की टीम इंडिया में जगह भी पक्की है. लेकिन उन्हें लीडरशिप रोल में नहीं देखा जा रहा है. ध्रुव जुरेल का टेस्ट में रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल है क्योंकि ऋषभ पंत टीम में है और उनका प्रदर्शन काफी अच्छा है.
ऋतुराज गायकवाड़ को भी मिला मौका
टीम इंडिया में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टॉप आर्डर में किनको मौका दिया जायेगा ये सबसे बड़ा प्रश्न है इसलिए इस दौरे में कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो कि टॉप आर्डर में खेलते है और वो उस जगह पर फिट बैठ सकते है. ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में जगह दी गयी है. ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल चल रहे थे लेकिन वो इन दो मैच के शुरू होने तक फिट हो सकते है इसलिए उन्हें मौका दिया गया है.
गायकवाड़ भी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया एक साथ है लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा था और अगर वो इन मैचों में टीम मैनेजमेंट को प्रभावित करने में सफल हो जाते है तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान) (बंगाल)
यशस्वी जयसवाल (मुंबई)
करुण नायर (विधर्भ)
ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर) (उत्तर प्रदेश)
नितीश कुमार रेड्डी (आंध्र प्रदेश)
शार्दुल ठाकुर (मुंबई)
ईशान किशन (विकेटकीपर) (झारखण्ड)
मानव सुथार (राजस्थान)
तनुष कोटियन (मुंबई)
मुकेश कुमार (बंगाल)
आकाश दीप (बंगाल)
हर्षित राणा (दिल्ली)
अंशुल कंबोज (हरियाणा)
खलील अहमद (राजस्थान)
रुतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र)
सरफराज खान (मुंबई)
तुषार देशपांडे (मुंबई)
हर्ष दुबे (विधर्भ)