Team India : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में है। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को कुल 5 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया तीन मुकाबले पहले ही खेल चुकी है। अब महज़ दो ही मुकाबले बचे हैं जिसमें टीम इंडिया को खेलना है, जिसमें से एक मुकाबला मैनचेस्टर तो दूसरा ओवल में खेला जाएगा। इसके लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया गया है।
इस टीम में तीन ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो महा फ्लॉप माने जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को मिला है मौका।
ये हैं वो तीन खिलाड़ी
करुण नायर
इस सूची में सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया (Team india) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर का। करुण नायर को बाकी के बचे दो टेस्ट मुकाबलों में भी टीम इंडिया में जगह दी गई है। दरअसल, करुण नायर को पहले भी तीन मुकाबलों में खिलाया गया था लेकिन उनकी ओर से कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली।
चाहे वह लीड्स का मुकाबला हो या एजबेस्टन या फिर लॉर्ड्स का मैदान, तीनों में ही करुण नायर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। अब देखने वाली बात होगी कि क्या आने वाले दो टेस्ट मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलती है या नहीं, या फिर कोच और कप्तान मिलकर उन्हें साइड कर देते हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा
इसके बाद दूसरे नंबर पर आते हैं टीम इंडिया (Team india) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा। प्रसिद्ध कृष्णा को भी इंग्लैंड दौरे पर मौका दिया गया है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों में मौका दिया गया था। उन्हें लीड्स और एजबेस्टन में मौका दिया गया था लेकिन उनकी ओर से खराब प्रदर्शन को देखते हुए लॉर्ड्स के मैदान में उन्हें मौका नहीं दिया गया था।
लीड्स के मैदान में उनकी इकोनॉमी 6 से ज्यादा की थी, तो वहीं एजबेस्टन के मैदान में भी उनकी इकोनॉमी 5 से ऊपर की थी, जिसके कारण उन्हें लॉर्ड्स में मौका नहीं मिला था। अब देखना होगा कि आखिरी दो टेस्ट मुकाबलों में क्या उन्हें वापस टीम इंडिया में शामिल किया जाता है या फिर बैठाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Bangladesh vs Pakistan, Match Preview in hindi: आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा भारी, कैसे खेलेगी पिच, कहाँ और कैसे देखें मुकाबला
शार्दुल ठाकुर
वहीं, सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया (Team india) के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का। शार्दुल ठाकुर का नाम भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन महज़ पहले ही मुकाबले में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। शार्दुल ने पहले मुकाबले में ना तो बल्लेबाज़ी में कुछ खास प्रदर्शन किया और ना ही गेंदबाज़ी में।
बल्लेबाज़ी में लीड्स के मैदान में उन्होंने दोनों इनिंग को मिलाकर कुल 5 रन बनाए थे, तो वहीं गेंदबाज़ी में भी दोनों इनिंग मिलाकर उनके नाम केवल दो विकेट ही रहे। अब देखना होगा कि आखिरी टेस्ट मुकाबले में क्या कोच गंभीर और कप्तान गिल उन्हें मौका देते हैं या नहीं।
Team India का स्क्वॉड
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें : मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बड़ी घोषणा, नीतीश कुमार रेड्डी अचानक बनाए गए टीम के कप्तान