Posted inIndia vs England

ओवल टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, गिल (कप्तान), एन जगदीशन, अंशुल कांबोज, केएल…..

18-member Team India announced for Oval Test match, Gill (captain), N Jagadeesan, Anshul Kamboj, KL.....

Team India Squad For Oval Test: 31 जुलाई से भारत और इंग्लैंड (India vs England Test Series) के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का लास्ट टेस्ट मैच खेला जाएगा और इसके लिए भारत की टीम सामने आ गई है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन हैं वो खिलाड़ी, जिन्हें अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में मौका मिला है।

लास्ट टेस्ट के लिए Team India का स्क्वाड आया सामने

Team India Squad For Oval Test
Team India Squad For Oval Test

भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng Test Series) के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच केनिंग्टन ओवल लंदन (Kennington Oval London) में 31 जुलाई से खेला जाएगा और इसके लिए भारत की नई स्क्वाड सामने आ गई है, जिस स्क्वाड में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जगह नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) दिखाई दे रहे हैं।

पंत के जगह नारायण जगदीशन हो सकते हैं टीम का हिस्सा

दरअसल, भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में जारी टेस्ट मैच के दौरान इंजर्ड हो गए हैं और इंजरी की वजह से उनका अगला टेस्ट मैच खेलना इंपॉसिबल हो गया है। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई नारायण जगदीशन को अब टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल करने जा रही है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने पहले ईशान किशन (Ishan Kishan) को कॉन्टेक्ट किया था। लेकिन इंजर्ड होने की वजह से वह टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे, जिसके चलते अब नारायण जगदीशन को बुलावा भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का कार्यक्रम घोषित, इस ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

ये सभी खिलाड़ी भी हैं शामिल

कैनिंग्टन ओवल, लंदन में 31 जुलाई से होने जा रहे लास्ट टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जो-जो खिलाड़ी दिखाई देने वाले हैं उनमें कप्तान शुभमन गिल और 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और अंशुल कंबोज भी शामिल हैं।

ऐसे में देखना होगा कि यह सभी मिलकर भारत को मैच जीता सकेंगे या नहीं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर लास्ट मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड (संभावित)

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज और नारायण जगदीशन।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक अंतिम टेस्ट के लिए आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन ऐसे ही टीम के ऐलान किए जाने की संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6..’, जो रोहित-कोहली सपने में नहीं कर पाएं, वो 250 किलो के खिलाड़ी ने किया, टी20 का पहला दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!