Team India: टीम इंडिया (Team India) वर्तमान में इंग्लैंड में है जहाँ पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस टक्करी की सीरीज में 2 मैच खेले जा चुके है जिसमें दोनों टीमों ने अभी तक 1-1 मैच जीता है जबकि तीसरा मैच क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है.
टीम इंडिया फ़िलहाल तीसरे मैच में पीछे चल रही है और चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है. ये मैच 23 से 27 जुलाई के बीच खेला जायेगा. जिसके लिए टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. टीम में विराट कोहली को आइडल मानने वाले खिलाड़ियों को भी जगह दी गयी है.
विराट को आइडल मानने वाले साईं को दिया गया मौका
विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से है. उन्होंने अपने खेल से बहुत से लोगों को प्रेरित किया है. विराट कोहली को बहुत से खिलाड़ी न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया में भी अपना रोलमॉडल मानते है. टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे में कोहली को आइडल मानने वाले खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है. दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन और नितीश रेड्डी है.
साईं और नितीश कई बार विराट कोहली को अपना आइडल बता चुके है. उन्होंने कहा है कि वो विराट कोहली से प्रेरणा लेते है और उनके जैसा प्रदर्शन करना चाहते है. साईं को पहले मैच में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया गया था.
जहाँ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था. वो पहली पारी में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन बनाये थे. उसके बाद उन्हें अगले मैच से टीम से बाहर कर दिया गया था.
नितीश को भी दी गयी Team India में जगह
जबकि नितीश रेड्डी को पहले मैच में मौका नहीं दिया गया था जबकि दूसरे मैच में उन्हें टीम में खेलने का मौका दिया गया था जहाँ वो गेंद और बल्ले से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. हालाँकि कप्तान ने अगले मैच में भी उनके ऊपर भरोसा दिखाया था और इस मैच में उन्हें मौका दिया गया था.
नितीश ने इस मैच में लगातार दो गेंद पर दो विकेट चटकाए थे और अच्छी गेंदबाजी की थी. नितीश को ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. नितीश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी भी की थी और शतक लगाया था.
अंतिम दो मैचों के लिए भारत की टीम
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।