Team India: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय एक-एक से बराबरी पर है। इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था। वहीं दूसरा मैच इंडिया ने जीत लिया है। अब इसके अगले तीन मैच लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और ओवल में होने जा रहे हैं। इन तीनों मैचों के लिए भारत की टीम सामने आ गई है। तो आइए एक बार टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
लास्ट मैचों के लिए Team India का स्क्वाड आया सामने
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड टीम के साथ 10 जुलाई से बाकि के बचे 3 मैच खेलने है। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है और यह स्क्वाड दूसरे टेस्ट के लिए जो स्क्वाड थी उसी की तरह है। इस टीम में सभी खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो दूसरे टेस्ट के लिए मौजूद थे। हालांकि प्लेइंग 11 के लिहाज से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और आकाश दीप (Akash Deep) बाहर हैं।
इस वजह से बाहर हैं बुमराह और आकाश दीप
बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह केवल 3 ही टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। वह पहले टेस्ट के बाद दूसरे में खेलते दिखाई नहीं दिए थे और अब तीसरे में खेलते नजर आने वाले हैं। इसके बाद वह चौथा मैच मिस करेंगे और अंतिम मैच में खेलते नजर आएंगे। दूसरे मैच में उनके बाहर होने के बाद आकाश दीप को मौका मिला था।
मगर अब तीसरे मैच से उन्हें ड्राप किया जा सकता है। यानी जिस मैच में बुमराह होंगे आकाश दीप नहीं और जिसमें आकाश दीप होंगे उसमें बुमराह नहीं। ऐसे में दोनों 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा होकर भी शायद ही साथ खेलते नजर आएं।
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिला है मौका
बताते चलें कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।
इनमें से कई खिलाड़ियों ने प्लेइंग 11 में सिरकत कर ली है। वहीं कइयों को अभी भी 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिला है। इस टीम में शामिल अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को छोड़कर सभी खिलाड़ियों ने कम से कम एक मैच खेल लिया है। ऐसे में देखना होगा कि इनमें से किसी को आने वाले मैच में मौका मिल सकेगा या नहीं।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए इंडियन टीम का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।