Team India: भारतीय टीम इस वक़्त इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की सीरीज़ खेल रही है। जिसके पहले टेस्ट मैच में 5 शतक ठोकने के बाद भी टीम इंडिया [Team India] को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस हार का बदला और सीरीज़ को एक एक की बराबरी करने के इरादे से भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच खेल रही हैं। वहीं तीसरे टेस्ट मैच का स्क्वाड भी सामने आ चुका है।
Team India में हुई जसप्रीत बुमराह की वापसी
दरअसल, वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण पहला टेस्ट खेलने के बाद जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दे दिया गया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मैच में जोकि लॉर्ड्स में खेला जाना है, उस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी होने वाली है। आपको बता दे, इन 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह सिर्फ 3 ही टेस्ट मैच खेलेंगे। जिसमें से दूसरे टेस्ट मैच में वो नहीं है, हालांकि तीसरे टेस्ट मैच में उनके खेलने की पूरी उम्मीद बताई जा रही है।
कैसा रहा है जसप्रीत बुमराह का पहला टेस्ट मैच ?
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोला और एक पल को इंग्लैंड को घुटनों पर ला दिया था। इसके बावजूद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह कुल 14 बार फाइव हॉल विकेट ले चुके है। जिसमें से 12 बार उन्होंने ये कारनामा घर के बाहर कर के दिखाया है। अब ऐसे ही कारनामे की उम्मीद उनसे तीसरे टेस्ट मैच में की जा रही है।
इसके अलावा गौर करने वाली बता ये है कि जसप्रीत बुमराह अब SENA यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दे जसप्रीत बुमराह से पहले ये खिताब वसीम अकरम के नाम शुमार था। 146 विकेट के साथ वो इस खिताब पर राज कर रहे थे। वहीं वसीम अकरम के ये रिकॉर्ड तोड़ते ही वसीम अकरम दूसरे स्थान पर आ गए है।
वहीं इस लिस्ट में 141 विकेट के साथ अनिल कुंबले तीसरे नंबर पर है और चौथे नंबर पर 130 विकेट के साथ इशांत शर्मा का नाम शुमार है। वहीं 125 विकेट अपने नाम करके पांचवीं पोजीशन पर मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है।
कैसी होगी तीसरे टेस्ट मैच की टीम इंडिया का स्क्वाड:
पहले टेस्ट के बाद एक बार फिर इंग्लैंड में भारतीय टीम में अब जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह के रूप में पांच तेज गेंदबाज शामिल हैं, जिसमे से कि टीम में दो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर भी हैं।
वहीं बैट्समैन की बात करे तो शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल आपको खेलते दिखाई देंगे। अब पूरे भारतीय स्क्वाड पर नज़र डाले तो वो कुछ इस प्रकार है।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, और कुलदीप यादव।
Also Read: एजबेस्टन टेस्ट के बीच बोर्ड ने बदला कोच, फिक्सिंग मामले में जेल जा चुके खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी