Indian: टीम इंडिया (Indian) को इस साल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाना है. ये सीरीज टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम है क्योंकि टीम अभी ट्रांजीशन के फेज में है और दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए पूरी तैयारी से मैदान पर उतरना चाहती है जिसके लिए टीम आपस में एक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलेगी।
गिल और पंत करेंगे इस मैच में कप्तानी
इस मैच के लिए एक टीम की कमान शुभमन गिल करेंगे जबकि दूसरी टीम की कमान ऋषभ पंत के पास रहेगी. शुभमन गिल को टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया जा सकता है जबकि ऋषभ पंत को उप्कप्तान बनाया जा सकता है, इसलिए ये दोनों इस मैच में कप्तानी करेंगे ताकि मैच की प्रैक्टिस हो सकें. टीम को ऐसे बराबर बांटा जा रहा है ताकि कोई टीम भारी न लगें.
Indian टीम में जगह बनाने के लिए अहम हैं ये मैच
इस मैच में जो खिलाड़ी अच्छा करेगा उसका टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका भी मिल सकता है. टीम इंडिया में अभी कई ऐसी जगह हैं जहाँ पर खिलाड़ियों की जगह कन्फर्म नहीं है इसलिए ये मैच काफी मायने रखता है. गिल के नंबर 4 में खेलने के चलते नंबर 3 की जगह खाली होगी और जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा वो इंडिया के लिए खेल सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होगी सीरीज
इंडिया और इंडिया ए के बीच 13 से 16 जून के बीच खेला जायेगा. तो चलिए जानते हैं कि इस मैच के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच खेलने है जो कि 20 जून से 4 अगस्त तक खेला जायेगा.
इंडिया ए की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), सरफ़राज़ खान, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.
इंडिया बी की संभावित टीम
केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, खलील अहमद.