Posted inIndia vs England

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए 20 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, राहुल, साई, सरफराज, खलील….

20-member Team India announced for the second Test match against England Lions, Rahul, Sai, Sarfaraz, Khalil....

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ समय पहले इंग्लैंड ए की टीम यानी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने जा रहे दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान किया था और अब एक नई टीम सामने आ गई है, जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) और साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं।

दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के लिए टीम आई सामने

Team India

बता दें कि इंडिया ए की टीम इस समय इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 30 मई से पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इसके बाद 6 जून से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी, जिससे पहले एक नए टीम को लेकर खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम में केएल राहुल और साईं सुदर्शन की एंट्री होने जा रही है।

इस वजह से शामिल हो रहे हैं यह खिलाड़ी

ज्ञात हो कि बीसीसीआई ने जब इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान किया था। इस दौरान बोर्ड ने बताया था कि साई सुदर्शन और शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा बन जाएंगे। मगर अब खबरें आ रही है कि गिल को रेस्ट दिया जा रहा है और वह सीधा बाद में सीनियर टीम के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनेंगे।

हालांकि उससे पहले साईं सुदर्शन और केएल राहुल स्क्वाड के साथ जुड़ सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर केविन पीटरसन ने बताया है कि राहुल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अपील की है कि वह अपनी तैयारी को पुख्ता करने के लिए इंग्लैंड जाना चाहते हैं। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही टीम से जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड A के खिलाफ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का चला बल्ला, अब लीड्स की प्लेइंग इलेवन में हुई जगह पक्की

कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं राहुल

मालूम हो कि केएल राहुल का लास्ट कुछ समय से टेस्ट में उस हिसाब का प्रदर्शन नहीं रहा है। जैसा कि उनसे उम्मीद की जाती है। उन्होंने अपने अंतिम 15 पारियों में महज तीन बार 50 रन का आंकड़ा टच किया है और यही वजह है कि वह अपनी तैयारी को पुख्ता करने के लिए इंग्लैंड जाना चाह रहे हैं।

ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह इस बार इंग्लैंड में कैसा प्रदर्शन करते हैं। राहुल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में लास्ट शतक साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच के लिए भारत की टीम (संभावित)

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान-विकेटकीपर), साई सुदर्शन, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज में सूर्या-अक्षर होंगे कप्तान-उपकप्तान, तो ODI में इन 2 खिलाड़ियों के पास जिम्मेदारी (रोहित-गिल)

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!