England Test Series : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं। टीम इंडिया को इस दौरे पर कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं, जिनमें से तीन मुकाबले पहले ही हो चुके हैं और चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में चल रहा है। टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे चल रही है और मैनचेस्टर में हो रहे मुकाबले में भी टीम इंडिया संघर्ष करती हुई नजर आ रही है।
वहीं, इसी बीच इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों का ओवल टेस्ट मुकाबला आखिरी मुकाबला होने जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं वो तीन खिलाड़ी जो जल्द ही करने जा रहे हैं संन्यास का ऐलान।
ये हैं वो तीन खिलाड़ी
करुण नायर
इंग्लैंड सीरीज के बाद कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो जल्दी ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इनमें से सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर का। रिपोर्ट्स की मानें तो करुण नायर इंग्लैंड दौरे के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। एक लंबे समय से बाहर रहने के बाद करुण को इंग्लैंड के दौरे पर मौका मिला, लेकिन करुण उसका कुछ खास उपयोग नहीं कर पाए। वहीं, अपनी बढ़ती उम्र और खराब प्रदर्शन को देखते हुए करुण संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 13 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 42.08 की औसत से 505 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें : श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 3 बड़े सितारों की छुट्टी, एक चौंकाने वाला नाम
रविन्द्र जडेजा
इस सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के लिए एक लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे रवींद्र जडेजा का। जडेजा भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता दें, जडेजा टीम इंडिया के लिए साल 2012 से टेस्ट मैच खेल रहे हैं। लगभग हर मुकाबले में जडेजा को टीम में शामिल किया गया है।
जडेजा ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 83 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 124 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 36.97 की औसत से 3697 रन बनाए हैं, तो वहीं 156 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 2.55 की इकोनॉमी से 326 विकेट अपने नाम किए हैं।
शार्दुल ठाकुर
इस सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद शार्दुल ठाकुर के भी संन्यास की खबरें जोरों पर हैं। बता दें, शार्दुल ठाकुर ने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। वहीं, अपनी बढ़ती उम्र और गिरते परफॉर्मेंस को देखते हुए शार्दुल भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
अगर हम शार्दुल के आंकड़ों को देखें तो शार्दुल ने टीम इंडिया के लिए 12 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3.76 की इकोनॉमी से 33 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, बल्लेबाजी में उन्होंने 20 इनिंग में 17.68 की औसत से 336 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें : अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय नई नवेली टीम इंडिया फाइनल, पराग (कप्तान), रिंकू, प्रियांश, वैभव सूर्यवंशी