Posted inIndia vs England

3 टेस्ट, 3 वनडे, तो 5 T20I, England में होने वाले भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज के डेट का ऐलान

England

England : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है, इस दौरे पर टीम इंडिया को कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहीं इस सीरीज का चौथा टेस्ट मुक़ाबला भारतीय टीम मैनचेस्टर में खेल रही है. वहीं इस टेस्ट के बीच इंग्लैंड में 3 टेस्ट, 3 वनडे, और 5 T20I भारत-पाकितान द्विपक्षीय सीरीज के तारीख का ऐलान कर दिया गया है.

इस मुक़ाबले में टीम को इंग्लैंड में कई बड़ा मुक़ाबला खेलना है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर इंग्लैंड के मैदान में भारत और पाकिस्तान की टीम कब और किस फॉर्मेट में भिड़ने वाली है. आइये इस लेख में जानते हैं आखिर कब होने वाला है ये दौरा.

इंग्लैंड में 3 टेस्ट खेलेगी पाकिस्तान

England

टीम इंडिया जहाँ इंग्लैंड के साथ पांच मैचों का टेस्ट सीरीज खेल रही है वहीं अब इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान को भी टेस्ट मुक़ाबला खेलना है जिसकी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. पकितसँ की टीम को साल 2026 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुक़ाबला खेलना है. उम्मीद की जा रही है कि इस टेस्ट मुक़ाबले में भी इंग्लैंड टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में ही रहेगी. पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड के मैदान में खेकलना आसान नहीं होने वाला है.

  • बुधवार 19 अगस्त 2026 : पहला रोथसे टेस्ट – हेडिंग्ले, लीड्स
  • गुरुवार 27 अगस्त 2026 : दूसरा रोथसे टेस्ट – लॉर्ड्स, लंदन
  • बुधवार 9 सितंबर 2026 : तीसरा रोथसे टेस्ट – एजबेस्टन

भारत खेलेगी तीन ODI मुक़ाबला

एक ओर जहाँ पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के साथ तीन टेस्ट मुक़ाबला खेलेगी वहीं भारत की टीम भी आने वाले साल में इंग्लैंड का दौरा करेगी. टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर तीन एकदिवसीये मुक़ाबला खेलेगी. इसके लिए भी तारीखों का ऐलान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा कर दिया गया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ साल 2026 में एकदिवसीये मुक़ाबले के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. वहीं आने वाले साल 2027 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए ये दौरा बेहद अहम होने वाला है.

  • मंगलवार 14 जुलाई: पहला मेट्रो बैंक वनडे – एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • गुरुवार 16 जुलाई: दूसरा मेट्रो बैंक वनडे – सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़
  • रविवार 19 जुलाई: तीसरा मेट्रो बैंक वनडे – लॉर्ड्स, लंदन

ये भी पढ़ें : ईशान किशन नहीं बल्कि ये विकेटकीपर था Rishabh Pant के रिप्लेसमेंट का हकदार, लेकिन कोच गंभीर ने नहीं दिया मौका

5 T20I खेलेगी भारत

वहीं भारत की टीम साल 2026 में इंग्लैंड दौरे पर एकदिवसीये मुक़ाबले के साथ ही 5 T20I मुक़ाबले भी खेलेगी. इसको लेकर भी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के लिए आने वाले साल में इंग्लैंड का दौरा बेहद ख़ास होने वाला है. टीम इंडिया इस फॉर्मेट में खुद के दबदबे को कायम रखना चाहेगी. ऐसे में इंग्लैंड के साथ टी20 मुक़ाबला टीम के लिए अहम होगा.

  • बुधवार 1 जुलाई: पहला विटैलिटी T20I – बैंक्स होम्स रिवरसाइड, डरहम
  • शनिवार 4 जुलाई: दूसरा विटैलिटी T20I – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  • मंगलवार 7 जुलाई: तीसरा विटैलिटी T20I – ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
  • गुरुवार 9 जुलाई: चौथा विटैलिटी T20I – सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल
  • शनिवार 11 जुलाई: पाँचवाँ विटैलिटी T20I – यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन

ये भी पढ़ें : Bangladesh vs Pakistan, 3rd T20I MATCH PREVIEW, PREDICTION IN HINDI: जानें किस टीम को मिलेगी जीत, कितना बनेगा स्कोर

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!