Posted inIndia vs England

4 खिलाड़ी जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं थे चुने जाने के हक़दार, लेकिन सेटिंगबाजी से मिल गया मौका

England Test Series
England Test Series

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए स्क्वाड में कुल 18 खिलाड़ियों को जगह दी गई है और टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंपी गई है। इसके साथ ही उपकप्तान के रूप में मैनेजमेंट के द्वारा ऋषभ पंत का चुनाव किया गया है।

वहीं भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए स्क्वाड में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। मगर इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों का चयन होना समझ से परे है। इस स्क्वाड में मैनेजमेंट के द्वारा कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो टीम में जगह डीजर्व नहीं करते हैं।

England Test Series में नहीं मिलना चाहिए था इन खिलाड़ियों को मौका

4 players who were not eligible to be selected in the England Test series, but got the chance through setting
4 players who were not eligible to be selected in the England Test series, but got the chance through setting

अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा के जिस टीम का चुनाव किया गया है उस टीम में इन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया है। अर्शदीप सिंह का चयन समझ नहीं आ रहा है क्योंकि, ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी अभी तक खुद को साबित नहीं किए हैं और इसके साथ ही इनकी फिटनेस भी ठीक नहीं रहती है। दरअसल बात यह है कि, अर्शदीप सिंह टी 20 क्रिकेट में कारगर हैं और ओडीआई में अभी तक इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है ऐसे में इन्हें सीधे ही टेस्ट में शामिल कर दिया है। इन्होंने कुल 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 66 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – ‘हम जंग खाए हुए थे…..’सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद सामने आई कप्तान जितेश शर्मा की प्रतिक्रिया, बताया कहाँ हुई गलती

कुलदीप यादव

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम में मैनेजमेंट के द्वारा कुलदीप यादव को भी जगह दी गई है। आपकी जानकारी के लिए विदेशी सरजमीं पर खेलते हुए कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इसी वजह से इनके चयन के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इन्होंने कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 56 विकेट झटके हैं लेकिन इंग्लैंड में इन्होंने सिर्फ एक टेस्ट खेला है और इनके नाम कोई भी सफलता नहीं है। कुलदीप यादव की जगह पर मैनेजमेंट ऑलराउंडर अक्षर पटेल के ऊपर भरोसा दिखा सकती थी।

ध्रुव जूरेल

विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल को भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए चुना गया है। टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने अभी तक कुल 4 मुकाबले ही खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 3 मुकाबले भारत में तो वहीं एक मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला है। ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए इन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए थे। इसके साथ ही इनका हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है और इसी वजह से इस सीरीज में इनके चयन के ऊपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, इनकी जगह पर ईशान किशन बतौर विकेटकीपर बेहतरीन विकल्प हो सकते थे।

शार्दूल ठाकुर

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए चयनसमिति के द्वारा फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन सबसे अधिक सवाल इन्हीं के चयन के ऊपर किए जा रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, मैनेजमेंट के द्वारा पहले ही नीतीश कुमार रेड्डी को बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया है और इन दोनों में से नीतीश को ही प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। ऐसे में इनकी जगह पर किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को स्क्वाड में शामिल करना ज्यादा बुद्धिमानी का काम होता। शार्दूल ने टेस्ट में 11 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 31 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 331 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – रोहित-विराट के बाद अब इस दिग्गज गेंदबाज ने 33 साल की उम्र में लिया संन्यास, करियर में चटकाए 76 विकेट

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!