Virat Kohli: टीम इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास ले लिया था. विराट कोहली ने अपने बल्ले से टीम इंडिया को न जाने कितने मैच जिताये है. उन्होंने टीम को ऐसे मैच जिताये है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. विराट कोहली अब जल्द टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते है जिसकी जानकारी उन्होंने बीसीसीआई को भी दे दी है.
Virat Kohli चाहते हैं टेस्ट क्रिकेट को छोड़ना
द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने छोड़ने की बात बोर्ड को बताई है लेकिन बोर्ड ने उनको अपने इस फैसला पर विचार करने को कहा है. हालाँकि मीडिया ख़बरों की मानें, तो विराट कोहली अब टी20 के साथ टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते है. इस आर्टिकल में हम उन कारणों के बारे में जानेंगे कि क्यों विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते है.
🚨 VIRAT KOHLI WANTS TO RETIRE FROM TEST CRICKET. 🚨
– Virat communicated to the BCCI that he wants to retire from Tests, but the team management expects his experience to be crucial on the England tour. (Espncricinfo). pic.twitter.com/MiHi8vqPI4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 10, 2025
5 कारण क्यों Virat Kohli ले सकते हैं संन्यास
भाईचारा ऑन टॉप- विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी अच्छे दोस्त है और हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रोहित और विराट ने लगभग साथ में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अब वो एक साथ ही क्रिकेट को अलविदा भी कह रहे है.
रोहित और विराट ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और अब रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है जिसके बाद विराट के भी टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की खबरें आ रही है. दोनों एक साथ ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में साथ कदम रखा था और साथ ही उसको छोड़ने की तैयारी है.
ख़राब फॉर्म- विराट कोहली के टेस्ट सी संन्यास की ख़बरें उनके ख़राब फॉर्म से भी सम्बंधित है. विराट कोहली पिछले कुछ सालों से लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसके चलते वो ये फैसला ले सकते है. विराट कोहली का पिछले 6 सालों में एवरेज काफी ख़राब रहा है. वो पिछले सालों में सिर्फ एक बार ही 50 से ज्यादा औसत से खेलने में सफ़ल रहे है जबकि बाकी समय उनका औसत मिड ट्वेंटीज में रहा है.
पिछले साल के आखिरी में हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी वो कुछ नहीं कर पाए थे वो सिर्फ एक ही मैच में शतक लगाने में सफल हुए थे. विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में लगातार दिक्कत आ रही है वो पिछले कुछ समय में एक ही तरह से आउट हुए जा रहे है जो कि उनकी कमजोरी को दिखाता है. हालाँकि वाइट बॉल में वो लगातार रन बना रहे है इसलिए वो अपना फोकस वाइट बॉल में ही रखना चाहेंगे.
विराट कोहली की कमजोरी आउटसाइड ऑफ स्टंप की बॉल है जिसको वो ड्राइव करने के चक्कर में स्लिप कॉर्डन में कैच दे बैठते है और इंग्लैंड में वैसे भी गेंद ज्यादा स्विंग होती है और उनका इंग्लैंड में रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है जिसके चलत वो संन्यास ले रहे है.
नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकें- टीम इंडिया इस समय ट्रांजीशन के दौर से गुजर रही है. टीम के सीनियर खिलाड़ी लगतार संन्यास ले रहे है. पहले दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन गावस्कर सीरीज में संन्यास लिया था और उसके बाद रोहित शर्मा ने संन्यास लिया है और अब विराट कोहली सन्यास ले सकते है.
दरअसल ये खिलाड़ी दिग्गज जरूर है लेकिन इनकी फॉर्म पिछले कुछ समय से बहुत ख़राब थी जिसका अंजाम टीम इंडिया को भुगतना पड़ा था और पहली बार इतिहास में वो टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप हो गए थे. भारत के पास टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन उनको मौके नहीं मिल रहे थे लेकिन अगर विराट कोहली संन्यास ले लेते है तो उन खिलाड़ियों को मौके मिल सकते है. ऐसे भी ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत है इसलिए वो संन्यास ले सकते है ताकि टीम लॉन्ग टर्म प्लानिंग कर सकें.
बढ़ती उम्र- विराट कोहली इस समय 36 साल के है लेकिन उनकी फिटनेस जबरदस्त है. वो आराम से कुछ साल खेल सकते है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बढ़ती उम्र के साथ खेलना काफी मुश्किल भरा काम होता है. क्योंकि इस उम्र में खुद को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मोटीवेट करना कठिन हो जाता है और ऐसे समय में जब खिलाड़ी खुद फॉर्म से संघर्ष कर रहे हो तो उनके लिए और मुश्किल आ जाती है, इसलिए कोहली संन्यास ले सकते है.
वनडे वर्ल्ड कप को टारगेट- वनडे वर्ल्ड कप जीतना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है और विराट कोहली भी उसे अलग नहीं है. विराट कोहली ने साल 2023 के वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन टीम फाइनल जीतने में सफल नहीं हुई थी.
विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट को छोड़कर सिर्फ वनडे क्रिकेट पर फोकस करना चाहते है. क्योंकि वाइट बॉल क्रिकेट में उनकी फॉर्म भी अच्छी है और वो लगातार रन भी बना रहे है और अब उनकी नजर वनडे क्रिकेट में बचे हुए रिकार्ड्स को भी वो तोडना चाहते है.