आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद भारत का इंग्लैंड(England) दौरा शुरू होने वाला है। इंग्लैंड ए (England A) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन इस टीम में 6 स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल है जो चोट की वजह से बाहर हो गए हैं और ऐसी संभावना है कि ये खिलाड़ी अगले 4-5 महीनों तक टीम से बाहर ही रहेंगे। तो चलिए जानते हैं कौन हैं ये 6 खिलाड़ी।
ये 6 खिलाड़ी हुए बाहर
इंग्लैंड (England)दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम के 6 स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और अगले 4-5 महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इन खिलाड़ियों के नाम हैं:
शुभमन गिल
शुभमन गिल को बाएं पैर के निचले हिस्से में खिंचाव आ गया जिस वजह से वो इंग्लैंड ए के खिलाफ इंडिया ए की टीम में पहला मैच नहीं खेल सकेंगे।
देवदत्त पडिक्कल
मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जिसके कारण वह इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं।
रजत पाटीदार
इस प्रतिभाशाली मध्यक्रम के बल्लेबाज को उंगली में चोट लगी है और उनके भी इंग्लैंड दौरे पर जाने की संभावना कम है।
मोहम्मद शमी
अनुभवी तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं और उनकी इंग्लैंड दौरे पर उपलब्धता संदिग्ध है।
जसप्रीत बुमराह
स्टार तेज गेंदबाज भी चोट से वापसी कर रहे हैं और उनकी वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए, सभी टेस्ट मैचों में उनकी उपलब्धता पर संदेह है।
मयंक यादव
युवा तेज गेंदबाज अपनी तेज गति के कारण बार-बार चोटिल हो रहे हैं और उनके भी दौरे पर जाने की संभावना कम है।
सरफराज खान
युवा बल्लेबाज को भी हाल ही में चोट लगी है और उनकी फिटनेस भी सवालों के घेरे में है।
ये भी पढ़ें: DC vs GT, DREAM 11 IN HINDI: इन 11 खिलाड़ियों को अगर आपने चुना, तो बन सकते हो 5 करोड़ के मालि
England दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान
अजीत अगरकर की अगुआई वाली भारतीय चयन समिति ने शुक्रवार (16 मई) इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा की। इंडिया ए टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैचों अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को दी गई है। इस टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई है यानी वो इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
England दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वाड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।
ये भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4..’, 21 चौके, 53 का स्ट्राइक रेट, पुजारा ने उतारा अंग्रेजों का भूत, 513 मिनट में ठोका तूफानी दोहरा शतक