Team India: भारत में जब भी किसी बच्चों का जन्म होता है और वह क्रिकेट खेलना शुरू करता है। उसका एकमात्र सपना एक दिन इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलने का होता है। लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता, जिस वजह से वह भारत छोड़ अलग देश का रुख कर लेते हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जाइए हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका ताल्लुक इंडिया से है।
मगर इस समय वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से खेलता दिखाई दे रहा है और इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए उसने इंडिया के खिलाफ एक दमदार तूफानी शतक भी जड़ दिया है।
इस खिलाड़ी ने ज्यादा दमदार तूफानी शतक
दरअसल, जिस खिलाड़ी ने दमदार तूफानी शतक जड़ा है वह कोई और नहीं बल्कि एकांश सिंह (Ekansh Singh) हैं, जिनकी उम्र इस समय 19 साल है। मालूम हो कि एकांश इंग्लैंड अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए भारत की अंडर-19 टीम के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच चैम्सफोर्ड में जारी दूसरे यूथ टेस्ट मैच में उन्होंने 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं। उनके पारी की खास बात यह है कि उन्होंने यह पारी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए खेली है।
एकांश सिंह ने 155 गेंदों में बनाए 117 रन
19 साल के एकांश सिंह ने भारत के अंडर-19 टीम के खिलाफ पहली पारी में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 155 गेंद में 117 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जुड़े। उनका स्ट्राइक रेट 75. 48 का रहा। दूसरे टेस्ट मैच में वह इंग्लिश टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्हीं की बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लिश टीम 309 रनों के टारगेट तक पहुंच सकी।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम होकर भी हनुमान चालीसा सुनता है ये भारतीय खिलाड़ी, हर मैच से पहले भगवान का जपता है नाम
कुछ ऐसा है मैच का हाल
इस समय दोनों टीमों के बीच जारी इस यूथ टेस्ट मैच के मैच के हाल की बात करें तो इसमें इंग्लैंड के अंडर-19 टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 रन बनाए। इस दौरान एकांश सिंह टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने 117 रन की पारी खेली। वहीं इसके कप्तान थॉमस ने 59 रन बनाए। इंडिया की ओर से बात की जाए तो नमन पुष्कर सबसे ज्यादा चार विकेट लेने में कामयाब रहे।
309 रनों का पीछा कर रही भारत की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए हैं। इस समय भारत के कप्तान आयुष महात्रे और विहान मल्होत्रा क्रीज पर हैं। ऐसे में देखना होगा कि तीसरे दिन यह सभी कैसा प्रदर्शन करेंगे।
साल 2006 में हुआ था एकांश सिंह का करियर
बता दें कि 19 साल के एकांश सिंह का जन्म साल 2006 में हुआ था। साल 2006 में वह जुलाई 16 के दिन इंग्लैंड में ही पैदा हुए थे। लेकिन उनके माता-पिता भारतीय मूल से हैं। इसी साल फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में उन्होंने भी डेब्यू किया। वह इंग्लैंड में डोमेस्टिक क्रिकेट में केंट की ओर से खेलते नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें: पांचवा छोड़िये चौथे टेस्ट के बाद ही संन्यास ले सकता ये भारतीय खिलाड़ी, कोच गंभीर ने दे दी इसे लास्ट वार्निंग