ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके जिस पारी की बात करने जा रहे हैं, वो सबसे ख़ास है। चूंकि उन्होंने यह पारी अपने सबसे बड़े दुश्मन देश के खिलाफ खेली है और इतिहास रचा है।
अपने दुश्मन देश के खिलाफ Steve Smith ने मचाया कोहराम
बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच काफी लम्बे समय से राइवलरी चलते आ रही है। दोनों देशों के बीच हमेशा काटें की टक्कर देखने को मिलती है। जब भी दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाता है वो पूरा पैसा वसूल होता है। आज हम एक ऐसे ही पैसा वसूल मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 399 गेंदों में कोहराम मचा दिया था। स्मिथ ने यह कारनामा साल 2017 एशेज के दौरान किया था।
साल 2017 एशेज में स्मिथ ने जड़ा था दोहरा शतक
दरअसल, स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने साल 2017 एशेज के दौरान पर्थ के मैदान पर 399 गेंदों में 239 रन बनाए थे और टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई थी। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच के दौरान 578 मिनट क्रीज पर बिताए थे और 30 चौकों के अलावा 1 छक्का भी जड़ा था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 59.89 का रहा था और उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 662/9 बनाए थे।
कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए मैच के दौरान इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल आउट होकर 403 रन बनाए। इस दौरान इस टीम की ओर से डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने दमदार शतक जड़ा। मलान ने 140 और बेयरस्टो ने 119 रन बनाए। इस दौरान मिशेल स्टार्क ने 4 और जोश हेज़लवुड ने 3 विकेट लिए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी के दौरान 9 विकेट के नुकसान पर 662 रन बनाए और पारी को घोषित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के अलावा मिशेल मार्श ने 181 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 4 और क्रेग ओवरटन ने 2 विकेट लिया।
259 रनों का पीछा करते हुए दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से फ्लॉप रही और सिर्फ 218 रन ही बना सकी। इसके चलते वह एक पारी और 41 रनों से मुकाबला गंवा बैठी। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जेम्स विंस ने सबसे अधिक 55 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेज़लवुड ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिया।
स्टीव स्मिथ बने प्लेयर ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में दमदार दोहरा शतक जड़ने के लिए स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पारी न सिर्फ इस मैच की बल्कि स्मिथ के ओवरऑल टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी है। 10 हजार से अधिक रन बना चुके स्मिथ का यह ओवरऑल प्रोफेसनल क्रिकेट का भी सबसे बेस्ट स्कोर है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के प्लेऑफ़ में पहुँचने के लिए किस टीम को चाहिए कितनी जीत? समझें 10 के दस टीमों का समीकरण