पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कई खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं और मौजूदा समय में भी कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं।
भारत के एक युवा खिलाड़ी ने इस समय इंग्लैंड में एक दमदार 126 रन की तूफानी पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया है और उसकी जमकर तारीख में की जा रही है। तो आइए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जिसने इंग्लैंड में इंग्लिश टीम के खिलाफ अपने बल्ले की गर्जन दिखाई है।
इस खिलाड़ी ने दिखाई इंग्लैंड में अपने बल्ले की चमक
दरअसल, पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के जिस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में एक दमदार तूफानी शतक जड़ा है वह कोई और नहीं बल्कि आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) हैं। मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलते नजर आए 18 साल के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने भारत की अंडर -19 टीम (India Under-19 Team) की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में एक दमदार शतक जड़ा है।
इंग्लैंड अंडर-19 टीम (England Under-19 Team) के खिलाफ म्हात्रे ने 126 रनों की पारी खेली है। उन्होंने यह पारी 157.50 की स्ट्राइक रेट से खेली है, जो कि वनडे और टी20 में देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में धमाकेदार वापसी! चोटिल खिलाड़ी की जगह इंग्लैंड के लिए भरेंगे उड़ान
ड्रॉ पर खत्म हुआ मैच
भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच चेम्सफोर्ड में 20 जुलाई से 23 जुलाई के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले पारी में 309 रन बनाए थे। इसके बाद भारत की टीम ने ऑल आउट होकर 279 रन बनाए, जिसके चलते इंग्लैंड को 30 रनों की लीड मिल गई और इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 324/5d रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया।
इसके बाद भारत को 355 रनों का टारगेट मिला। हालांकि खेल खत्म होने तक भारतीय टीम छह विकेट के नुकसान पर सिर्फ 290 रन ही बना सकी। इसके चलते मुकाबला ड्रा रहा। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ हुए दोनों यूथ टेस्ट मैच ड्रॉ रहे और दोनों ही मैचों में आयुष म्हात्रे ने कमाल का प्रदर्शन किया।
Excellent stuff from Ayush Mhatre in the Youth Tests vs Eng U19s:
1st Test: 102 and 32
2nd Test: 80 and 1262 100s and 1 50 in 4 innings 👏👏#INDvENG #INDvsENG #ENGvIND #ENGvsIND pic.twitter.com/G2CWp9NDm8
— Cricketism (@MidnightMusinng) July 24, 2025
आयुष म्हात्रे ने दोनों मैचों में जड़ा दमदार शतक
18 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में दमदार शतक जड़ा था। उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 102 और 32 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने 80 और 126 रनों की पारी खेली।
वह इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में कुल 340 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 85.00 और स्ट्राइक रेट 103.65 का रहा। उन्होंने इस दौरान 126 के बेस्ट स्कोर के साथ 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा।