India’s playing 11 for Manchester Test: भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होने जा रहा है, जिसके लिए भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी इस पर एक बहुत बड़ी रिपोर्ट सामने आई है।
इस रिपोर्ट की मानें तो मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में टीम इंडिया (Team India) 7 ऑलराउंडर, 2 बल्लेबाज और 2 गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। तो आइए जानते हैं कि इस टेस्ट के लिए इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
23 जुलाई से खेला जाएगा यह मैच
मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। यह मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगा। इसके लिए भारत की प्लेइंग 11 को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है की टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में 7 ऐसे खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है, जो ऑलराउंडर हैं। वहीं दो बल्लेबाज और दो गेंदबाज भी 11 का हिस्सा बन सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जो 7 ऑल राउंडर्स नजर आ सकते हैं उसमें विकेटकीपर ऑल राउंडर केएल राहुल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के अलावा स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर रवींद्र जड़ेजा व वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है।
इन पांचों के अलावा यशस्वी जायसवाल पार्ट टाइम स्पिन ऑल राउंडर और अंशुल कम्बोज फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर के रूप में खेलते नजर आ सकते हैं। शुभमन गिल और साईं सुदर्शन बतौर स्पेस्लिस्ट बल्लेबाज। तो वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज गेंदबाज के रूप में दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं।
यह भी पढ़ें: Ro-Ko का युग खत्म! 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हुई नई टीम इंडिया, सिर्फ युवा खिलाड़ी की ही भरमार
Manchester Test के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कम्बोज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
कमबैक के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
मालूम हो कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच जीता था और तीसरा मैच जीतने के काफी करीब आ गए थे। लेकिन 22 रनों से उसे हार का सामना करना पड़ा। मगर उम्मीद जताई जा रही है कि इंडियन टीम आने वाले मैचों में जीत दर्ज कर सकती है। बता दें कि अगर इंडियन टीम इस सीरीज को जीतने में कामयाब रहेगी तो वह साल 2007 के बाद इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी।
नोट: कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने अभी तक मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावना है कि भारतीय टीम सीरीज में कम बैक करने के लिए कुछ ऐसे ही प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।
यह भी पढ़ें: ENG vs IND: बदल गया टीम इंडिया का स्क्वॉड, BCCI ने नए 17 सदस्यीय दल की घोषणा की, किसान के बेटे को भी मौका