England Test series: टीम इंडिया का टेस्ट दौरा शुरू होने में कुछ समय बाकी है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद कप्तानी की जगह खाली हो गयी थी, जिसके बाद गिल को कप्तान बनाया गया था. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) की शुरुआत 20 होने से होगी और 4 अगस्त को आखिरी टेस्ट मैच खेला जायेगा.
England Test series में शुभमन गिल को बनाया गया कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने इस दौरे के 18 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी है जिनको टीम में मौका दिया जा सकता था लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है.
Also Read: राजस्थान रॉयल्स को छोड़ CSK में शामिल होंगे संजू सैमसन, जानिए वायरल दावे की सच्चाई
अजित अगरकर के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें कप्तानी नहीं दी गयी है. टीम इंडिया लम्बे समय के लिए कप्तानी का ऑप्शन देख रही है इसलिए गिल को कप्तान बनाया गया है.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं मिला इन खिलाड़ियों को मौका
अक्षर पटेल- टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया है. अक्षर पटेल ने हाल ही में अपने खेल में बहुत सुधार किया है जिसके बाद उन्हें वाइट बॉल में लगातार प्रमोशन दिया गया है और उन्होंने वैसा प्रदर्शन भी किया है.
अक्षर पटेल को टीम में जगह नहीं दिया गया है जबकि उनकी जगह पर वाशिंगटन सुन्दर को मौका दिया गया है. अक्षर पटेल न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी काफी असरदार साबित हो सकते है.
मोहम्मद शमी- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी इंग्लैंड के खिलाफ टीम में मौका नहीं दिया गया है. शमी भारत के शानदार गेंदबाजों में से है जो अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते है. शमी का इंग्लैंड में प्रदर्शन भी अच्छा है उसके बाद उन्हें टीम में नहीं चुना गया है. शमी ने टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.
श्रेयस अय्यर- टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं दिया गया है. श्रेयस अय्यर ने हाल ही में टीम में वापसी की थी जहाँ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.
उन्होंने टीम में वापसी के लिए रणजी में भी भाग लिया था और वहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा था उसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया गया था. श्रेयस ने आईपीएल में भी अपनी कप्तानी के साथ बल्ले से फ्रंट से लीड किया है.
सरफराज खान- टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को भी इंग्लैंड टेस्ट टूर से बाहर कर दिया गया है. सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम में जगह दी गयी थी लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था और अब उन्हें सीधे टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने अपनी आखिरी सीरीज में ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था लेकिन उसके बाद भी वो अब टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुए है.
ईशान किशन- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी टीम में मौका नहीं दिया गया है. ईशान किशन की साल 2023 में टीम मैनेजमेंट से लड़ाई हो गयी थी जिसके बाद उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला था और उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था.
Also Read: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा, बोला ‘मैं IPL 2026 में कंफर्म खेलूँगा….
हालाँकि उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी, जिसके बाद उनको ऑस्ट्रलिया ए के खिलाफ मौका दिया गया था जहाँ उनका प्रदर्शन ठीक रहा था लेकिन अब उन्हें टीम में जगह नहीं रही है जबकि उनका रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में अच्छा है और तब भी टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो रहे है.
हर्षित राणा- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया गया है. हर्षित राणा को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान तीनों फॉर्मेट में मौका दिया गया था और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी मौका दिया गया था और अब वो टेस्ट टीम में भी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है. हर्षित राणा का प्रदर्शन भी अच्छा था पर उन्हें मौका नहीं मिला है.
मुकेश कुमार- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी इंग्लैंड टेस्ट दौरे के लिए टीम में मौका नहीं मिला है. मुकेश कुमार एक समय तीसरे सीम गेंदबाज थे और प्लेइंग इलेवन के लिए कंटेन्शन में थे लेकिन अब वो टीम के आस पास भी नहीं है.
उन्हें सीधे टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. मुकेश कुमार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मौका दिया गया था और वहां उनका प्रदर्शन भी अच्छा था लेकिन अब उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है. मुकेश इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे क्योंकि वो स्विंग पर रिलाई करते है और वहां पर स्विंग होती है.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
Also Read: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों के नाम का किया गया चयन, गिल नहीं बुमराह को सौंपी गई कप्तानी