Posted inIndia vs England

9 शतक, 1600+ रन… इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI का बड़ा फैसला, विराट की जगह इस दिग्गज की होगी टीम में एंट्री

BCCI

BCCI: भारत को इंग्लैंड सीरीज के लिए जून में रवाना होना है। लेकिन इससे पहले ही भारत के 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है।

अब बीसीसीआई (BCCI) के सिर पर टीम के चयन का सिर दर्द है क्योंकि, बोर्ड को अब विराट कोहली की जगह टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश है जो टीम की जीत में अपना योगदान दे सके। अब बोर्ड ने एक ऐसा खिलाड़ी तलाश लिया है जो टीम में विराट की कमी को पूरा कर सके। उस ने 9 शतक और 1600 से ज्यादा रन बनाए हैं। 

कोहली ने टीम को बीच मझधार में छोड़ा

रनमशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार की सुबह एक इंस्टा पोस्ट के जरिए टेस्ट फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह फैसला इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से तुरंत पहले लिया है। विराट के इस फैसले ने टीम को बीच मजधार में लाकर खड़ा कर दिया है। रोहिन ने पहले ही टेस्ट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। 

अब इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में कोई भी खिलाड़ी रोहित-कोहली जितना अनुभवी नहीं है। बीसीसीआई (BCCI) भी यही चाहती थी कि कोहली इंग्लैंड दौरे के बाद संन्यास ले लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  

इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI को मिला विराट जैसा खिलाड़ी

Karun Nair

विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद अब बीसीसीआई (BCCI) के लिए टीम का चयन करना आसान नहीं होगा। बोर्ड अब कोहली जैसे खिलाड़ी की तलाश में जुटी है। अब बोर्ड को कोहली जैसा ही एक खिलाड़ी मिल गया है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दांए हाथ के बल्लेबाज करुण नायर हैं।

रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) करुण नायर (Karun Nair) को वापसी का मौका मिल सकता है।  

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ियों को मौका

9 शतक, 1600+ रन… 

बता दें करुण नायर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024-25 और विजय हजारे ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। जिस कारण अब उन्हें लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी हो सकता है। बता दें उन्होंने 2024-25 रणजी ट्रॉफी के 9 मैच में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के 9 मैच में 779 रन बनाए है, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 1 अर्धशतक जड़े हैं। इन दोनो सीरीज को मिलाकर उन्होंने 9 शतक और 1642 रन बनाए हैं। 

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर 

अगर करुण नायर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 8 मैच (6 टेस्ट और 2 वनडे) खेले हैं, जिनमें उन्होंने 420 रन बनाए हैं। वहीं अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए तो नायर ने 114 मैच में 8211 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 107 मैच में 3128 रन बनाए हैं। इसके अलावा 170 टी20 मैच में 3616 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli की रिटायरमेंट से भावुक हुए Gautam Gambhir, किया दिल छू जाने वाला पोस्ट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!