Posted inIndia vs England

ओवल टेस्ट में शुभमन गिल के साथ हुई बड़ी अनहोनी, इतिहास के 2 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हासिल करने से चूके

Shubman Gill

Shubman Gill : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर का आखिरी मुक़ाबला तेमा इंडिया ओवल के मैदान में खेल रही है. ये मुक़ाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम् है. अगर इंग्लैंड ये मुक़ाबला अपने नाम कर लेती है तो वो इस सीरीज पर कब्ज़ा कर लेगी लेकिन अगर भारत ये मुक़ाबला जीत जाती है या फिर ड्रा करती है तो ये पूरी सीरीज ड्रा हो जाएगी. वहीं इन सभी के बीच ये सीरीज कई मायनों में ख़ास है.

इस सीरीज में ककई ऐसे रिकॉर्ड बने जो शायद टूटना मुश्किल है. इस्सके साथ ही इस सीरीज में कप्तान शुभमन गिल अपनी ख़राब किस्मत के कारन महज़ कुछ ही रन से 2 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तोड़ने में चूक गए. आइये आपको बताते हैं क्या है वो रिकार्ड्स.

नहीं तोड़ पाए गावस्कर का रिकॉर्ड

Shubman Gill

टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज़ और टीम के नए नवेले कप्तान, शुभमन गिल ने इस सीरीज में काफ धांसू बल्लेबाज़ी की है. पांच मैचों की इस सीरीज में गिल ने 700 से अधिक रन बनाये हैं. लेकिन बावजूद इसके वो टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. गावस्कर के नाम एक सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. बतौर भारतीय बल्लेबाज़ उन्होंने वेस्ट इंडीज दौरे पर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

गावस्कर के नाम 4 मैचों की 8 इनिंग में 154.80 की औसत से 774 रन बनाने का रिकॉर्ड शामिल है. उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. गिल ने 5 मैचों की 10 इनिंग में 75.40 की औसत से 754 रन बनाये. गिल महज़ 20 रन से इस रिकॉर्ड को तोड़ने में पीछे रह गए.

ये भी पढ़ें : North Delhi Strikers vs Central Delhi Kings, Match Preview in hindi: कब, कहाँ और कैसे देखें मैच? पिच, मौसम, प्लेइंग इलेवन तक की पूरी जानकारी

डॉन ब्रैडमैन का भी नहीं टूटा रिकॉर्ड

वहीं इसके साथ ही टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल एक और रिकॉर्ड तोड़ने से पीछे रह गए. दरअसल कप्तान गिल इस सीरीज में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ते तोड़ते रह गए. दरअसल डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा एक सीरीज में रन बनाये हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज मुक़ाबले में डॉन ब्रैडमैन ने शानदार पारी खेली थी.

ये मुक़ाबला उन्होंने साल 1936-37 में खेला था. डॉन ब्रैडमैन ने 5 मुक़ाबलों की 9 इनिंग में बल्लेबबाज़ी करते हुए 90.00 की औसत से 810 रन बनाये हैं. उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक जड़ा था. शुभमन गिल ने इस सीरीज में 10 इनिंग में 75.40 की औसत से 754 रन बनाये हैं.

कैसे हैं गिल के आंकड़ें

अगर हम गिल के आंकड़ों को देखीं तो गिल ने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 36 मुक़ाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 67 इनिंग में 42.17 की औसत से 2615 रन बनाये हैं. उन्होंने 61.31 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने 9 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. गिल न 289 चौके और 43 छक्के जड़े हैं. इस सीरीज में तो उन्होंने प्रदर्शन तो अच्छा किया लेकिन ये दो रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए.

ये भी पढ़ें : नीता अंबानी की लिस्ट की तैयार, ये 13 खिलाड़ी IPL 2026 ऑक्शन से पहले रिलीज, लिस्ट में रोहित का नाम भी शामिल

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!