Oval Test: इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मैच 31 जुलाई से शुरू हुआ है और इसमें इंग्लिश टीम टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी कर रही है। क्रिकेट जगत में सभी की निगाहें इस समय इस मैच पर टिकी हुई हैं, क्योंकि यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है।
हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच एक 16 साल के युवा क्रिकेटर का निधन हो गया है, जिसने सभी को अंदर से झकझोर दिया है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जो अचानक सबको छोड़ गया।
इस खिलाड़ी का हुआ निधन
दरअसल, जिस खिलाड़ी का निधन हुआ है वह भारत या इंग्लैंड का नहीं बल्कि एंटीगुआ एवं बारबुडा (Antigua and Barbuda) का है। मालूम हो कि एंटीगुआ एवं बारबुडा के 16 वर्षीय युवा क्रिकेटर वोंडे बोवर्स (Vonde Bowers) का निधन हुआ है। हालांकि यह कोई सामान्य निधन नहीं बल्कि एक हत्या लग रही है।
ये है सारा मामला
एंटीगुआ एवं बारबुडा के 16 वर्षीय युवा प्रतिभशाली क्रिकेटर वोंडे बोवर्स का मंगलवार को निधन हुआ। एंटीगुआ एवं बारबुडा के न्यूजपेपर एंटीगुआऑब्जर्वर में छपी खबर के अनुसार मंगलवार लगभग 9:10 बजे, इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को ग्रेज़ फार्म में एक घायल होने की घटना की रिपोर्ट मिली, जहां जाने पर पता चला कि लिबर्टा गांव के निवासी वोंडे बोवर्स कथित तौर पर एक शारीरिक झड़प के दौरान घायल हो जाने के बाद पड़े हुए थे।
वोंडे बोवर्स के शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव थे, जिसे देख उसे सर लेस्टर बर्ड मेडिकल सेंटर (एसएलबीएमसी) ले जाया गया। हालांकि बाद में रात 9:36 बजे बोवर्स को मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के युग का हुआ अंत, टी20 विश्व कप जीतते ही संन्यास का किया ऐलान, करोड़ों फैंस को दिया रूला
इस घटना से सभी लोग हैं काफी दुःखी
16 वर्षीय प्रतिभशाली क्रिकेटर वोंडे बोवर्स के निधन की खबर सुन हर कोई सदमें में है और अपनी सहानुभूति व्यक्त कर रहा है। वोंडे बोवर्स के निधन पर एंटीगुआ एवं बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन, सेंट जॉन्स रूरल वेस्ट के सांसद रिचर्ड लुईस, खेल एवं शिक्षा मंत्री डेरिल मैथ्यू के साथ ही साथ एंटीगुआ एवं बारबुडा के रॉयल पुलिस बल (आरपीएफएबी) सहित कई अन्य अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।
गैस्टन ब्राउन ने कही ये बात
एंटीगुआ एवं बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने वोंडे बोवर्स के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “हम सभी इस प्रतिभाशाली युवा के असामयिक निधन से दुखी हैं, जिसने हमारे समाज को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से वंचित कर दिया है। युवा हिंसा का मुद्दा अब कैरेबियाई क्षेत्र के सामने एक अस्तित्वगत खतरा बन गया है। यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर हमारी सरकार ध्यान दे रही है, क्योंकि हम अपनी हिंसा-विरोधी और संघर्ष समाधान पहलों को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।