टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। 10 जुलाई से टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर (ओल्ड ट्रैफ़र्ड) के मैदान में खेला जाएगा।
मैनचेस्टर के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार, टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में 2 खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और खराब प्रदर्शन करने वाले 2 खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा।
Team India के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे ये 2 खिलाड़ी!

टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेलना है और इस मुकाबले के पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में 2 खतरनाक खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जाएगा। मैनचेस्टर के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम मैनेजमेंट के द्वारा अर्शदीप सिंह और अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है।
वहीं दूसरी तरफ इनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की बात करें तो दोनों ही खिलाड़ियों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इसी प्रदर्शन के आधार पर ही इनका चयन किया गया है। अभिमन्यु ईश्वरन के आकड़ों की बात करें तो इन्होंने 103 प्रथम श्रेणी मैचों की 177 पारियों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 21 मैचों की 37 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 30.37 की औसत से 66 विकेट अपने नाम किए हैं।
इन खिलाड़ियों की होगी Team India की प्लेइंग 11 से छुट्टी
मैनचेस्टर के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें पहले मैच की प्लेइंग 11 में शामिल 2 खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा करुण नायर और मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
करुण नायर ने इस सीरीज में खेलते हुए 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 23.40 की औसत से 117 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक भी बार 50 रनों के आकड़े को नहीं पार नहीं किया है। इनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन रहा है। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 6 पारियों में 30.46 की औसत से कुल 13 विकेट अपने नाम किए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पंजाब किंग्स से खेले 8 खिलाड़ियों को मौका