29 वर्षीय युवा खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का चयन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर किया गया था। लेकिन अन्य मैचों की तरह ही ओवल टेस्ट के लिए भी इनका चुनाव प्लेइंग 11 में नहीं किया गया और सभी समर्थक मैनेजमेंट के इस फैसले से बेहद ही खफा नजर आए हैं।
कुछ लोगों का यह कहना है कि, जब मैनेजमेंट के द्वारा अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को मौका ही नहीं देना था तो फिर इनका चयन ही क्यों किया गया। इसी बीच अब अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के पिता ने भी बेटे के चयन न होने के ऊपर सवाल खड़े किए हैं और इन्होंने टीम इंडिया की मैनेजमेंट से कई कड़े सवाल भी पूछे हैं। ईश्वरन के पिता के द्वारा पूछे गए सवालों के बारे में सभी समर्थक जानना चाहते हैं।
Abhimanyu Easwaran को नहीं मिल रहा है डेब्यू का मौका

भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को टेस्ट टीम के साथ जोड़ा तो जाता है लेकिन किसी भी मुकाबले की प्लेइंग 11 में इन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाता है। साल 2019 से टेस्ट टीम के साथ रहने के बावजूद भी ईश्वरन को अभी तक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं दिया गया है।
इनके स्क्वाड में रहते ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा कुल 15 खिलाड़ियों को टीम के लिए डेब्यू का मौका दिया गया है लेकिन अभी भी ईश्वरन को डेब्यू का इंतजार है। इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने टॉप-ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी कर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई है मगर मैनेजमेंट अभी भी टॉप-3 में बल्लेबाजी करते हुए 7 हजार से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मौका नहीं दे रही है।
Abhimanyu Easwaran के पिता ने उठाए सवाल
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “अभिमन्यु पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहा है और इसने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। लेकिन उसके बावजूद भी मैनेजमेंट के द्वारा मेरे बेटे को खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। लोग कहते हैं कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्होंने खराब खेला इस वजह से इन्हें मौका नहीं दिया गया। मगर मैं यह पूछना चाहता हूँ कि, आखिरकार करुण नायर ने घरेलू सीजन में क्या प्रदर्शन किया था जो इन्हें सीधे ही कमबैक करने का मौका दे दिया गया। दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी के लिए तो करुण का चयन भी नहीं हुआ था। अब तो मैं साल गिन रहा हूँ कि, कब मेरे बेटे को डेब्यू का मौका दिया जाएगा।”
Abhimanyu’s father, Ranganathan Easwaran, criticizes Indian cricket selectors after son misses Test spot#INDvsENG #AbhimanyuEaswaran #BCCI #GautamGambhir #ShubmanGill #AndersonTendulkarTrophy pic.twitter.com/0lxgC0NkeI
— CricInformer (@CricInformer) August 1, 2025
इस प्रकार के हैं आकड़े!
अगर बात करें भारतीय टीम के खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 103 प्रथम श्रेणी मैचों की 177 पारियों में 48.07 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।