Gautam Gambhir: पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) में संन्यास का दौर चल रहा है। टीम में पिछले दिनों से बड़े फेर बदल हो रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि टीम ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है। कोच में बदलाव हुआ, सपोर्टिंग स्टाफ में बदलाव हुए। अब टीम में एक के बाद एक संन्यास का ऐलान हो रहा है।
जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोच पद संभाला है तब से भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। अब खबर आ रही है कि एक और खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
Team India में जारी संन्यास का दौर
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज सिर पर है और भारत के दिग्गज खिलाड़ी एक के बाद एक संन्यास ले रहे हैं। जिससे फैंस को झटका लग रहा है। भारत के दिग्गज 3 खिलाड़ियों ने टेस्ट फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
अभी सबसे ताजा मामला विराट कोहली का है। कल कोहली ने टेस्ट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनसे कुछ दिनो पहले 7 मई को भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने संन्यास का ऐलान किया था। दोनो के संन्यास लेने के बाद टीम को अब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे में अश्विन ने लिया संन्यास
बता दें गौतम गंभीर के कोच पद संभालने के बाद कई खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया जिनमें सबसे पहला नाम रविचंद्रन अश्विन का है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसी रिपोर्ट आ रही थी कि अश्विन का संन्यास कई विवादों और कयासो में घिरा था। इन तीनों खिलाड़ियों की क्षति भारतीय टीम को इंग्लैंड सीरीज पर खलेगी।
यह भी पढ़ें: BCCI ने जसप्रीत बुमराह को भी दिया बड़ा झटका, अब जस्सी नहीं ये खिलाड़ी होगा टेस्ट में भारत का उपकप्तान
कोच Gautam Gambhir से आ रही मतभेद की खबर
जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के कोच बने हैं तब से टीम में कुछ मतभेद की खबरें आ रही हैं। कोच और खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव की खबरें लगातार आ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भी टीम की कुछ बातें लीक हुई थी जिसके बाद विवाद शुरु हो गया था।
टीम में एक के बाद एक खिलाड़ियों का संन्यास लेना इस बात का सबूत है। साथ ही कहा जा रहा है कि कोच आने वाले समय के लिए जैसी टीम का निर्माण करना चाहते हैं उनमें सीनियर खिलाड़ी फिट नहीं होते हैं जिस वह गंभीर की रडार में हैं।
अब ये चौथा दिग्गज कर सकता है संन्यास का ऐलान
अब रिपोर्ट्स आ रही है कि अश्विन, रोहित और कोहली के बाद एक और सीनियर खिलाड़ी अपने संन्यास का ऐलान कर सकता है वह कोई नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा हैं।
कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इंग्लैंड सीरीज से पहले जडेजा भी अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। बता दें रोहित, कोहली और जडेजा ने इससे पहले टी20 विश्व कप के बाद भी एक साथ ही संन्यास का ऐलान कर दिया था।