टीम इंडिया (Team India) को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है।
इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां तेज हो गई हैं और कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खिलाड़ियों का चयन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की टीम से ही किया जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India

टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के दरमियान टेस्ट सीरीज को अक्टूबर महीने में आयोजित किया जाएगा और यह सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी। WTC 2025-27 के चक्र में यह सीरीज भारतीय टीम की पहली घरेलू सीरीज होगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 2 से 6 अक्टूबर के बीच नरेन्द्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला ईडन गार्डन के मैदान में 10 से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। हाल ही में बीसीसीआई के द्वारा इस सीरीज के लिए शेड्यूल का भी ऐलान किया गया है। ये दोनों ही मुकाबले भारतीय समय के अनुसार सुबह 09:30 बजे से खेले जाएंगे।
इसे भी पढ़ें – वैभव सूर्यवंशी के अलावा ये खिलाड़ी भी कर रहा एज फ्रॉड, इंग्लैंड दौरे से बाहर होने के बाद खुली पोल
इंग्लैंड जाने वाले 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा Team India में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। कहा जा रहा है कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शामिल 3 खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं दिया जाएगा। बाकी अन्य 15 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में मैनेजमेंट के द्वारा चुना जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप और कुलदीप यादव।
डिसक्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – पिता चला रहे ट्रक, बेटे का इंग्लैंड दौरे के लिए चयन, आँख से आंसू निकाल देगी टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की कहानी