Oval test: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर खड़ी हुई है. 5 सीरीज में 4 मैच खेले जा चुके है जिसमें इंग्लैंड की टीम अभी बढ़त बनाये हुए है और वो अभी 1-2 से सीरीज में आगे चल रही है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच लंदन ओवल मैदान में खेला जायेगा.
ओवल में होने वाले आखिरी मैच के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान किया है जिसमे अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ा गया है. जडेजा और कम्बोज पहले से ही टीम के साथ है और अब एक और सीएसके (CSK) के खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि ओवल टेस्ट ( Oval test)के लिए अब टीम किस प्रकार से दिख रही है.
चोटिल पंत की जगह जगदीशन को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस मैच के लिए टीम में तमिलनडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन (N Jagdeeshan) को टीम में शामिल किया गया है. जगदीशन को टीम में चोटिल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह टीम में मौका दिया गया है. ऋषभ पंत चौथे मैच में बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे. पंत वोक्स की फूल गेंद पर रिवर्स स्वीप मारना छाते थे लेकिन वो उसमें असफल हुए थे.
Also Read: U19 से आए 3 युवा खिलाड़ी, अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका, अफ्रीका T20I सीरीज में खेलेंगे ये 16 खिलाड़ी
जिसके बाद गेंद उनके पैर में लगी थी और वो चल नहीं पा रहे थे. पंत को हॉस्पिटल ले जाय गया था और उनके पैर में फ्रैक्चर था उसके बाद भी उन्होंने अगले दिन बल्लेबाजी की थी. ऋषभ ने चोट के बाद की थी लेकिन उसके बाद उन्होंने नहीं लिया था. ऋषभ पंत पांचवे दिन भी बल्लेबाजी के लिए तैयार थे लेकिन उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आयी थी. इस मैच के बाद ऋषभ पंत अब 6 हप्तों के लिए चोट के चलते बाहर हो गए है.
घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए दिया गया मौका
ऋषभ पंत की जगह अब जगदीशन को मौका दिया गया है. जगदेशान के पहले ईशान किशन से सेलेक्टर्स ने संपर्क किया था लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी थी, ईशान ने काउंटी क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें मौका दिया जा सकता था लेकिन चोट दरवाजे बंद कर दिए है.
Oval test की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल
जगदीशन को भले ही टीम में एड जरूर किया गया है लेकिन उनको प्लेइंग में मौका मिलना मुश्किल है क्योंकि ध्रुव जुरेल पहले से ही टीम इंडिया के साथ है और उनको जब भी मौका मिला है तब है इसलिए जगदीशन को सिर्फ बेंच पर बैठने के लिए ही जोड़ा गया है.
भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), एन जगदीशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज.